रात्रि-वन्दना

महापर्व के दिन

प्रारंभिक प्रार्थना

अगुआ : हे ईश्वर, हमारी सहायता करने आ जा।
समूह : हे प्रभु! हमारी सहायता करने शीघ्र ही आ जा।
अगुआ : पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
समूह : जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन। (अल्लेलूया)

(अंतकरण की जाँच)


मंगलगान

अग्र. 1 : वह अपने पंख फैलाकर तुम को ढ़क लेता है। तुम्हें रात्रि के आतंक से भय होगा।
पास्काकाल : अल्लेलूया, अल्लेलूया, अल्लेलूया।


स्तोत्र 90 सर्वोच्च प्रभु की रक्षा में।


तुम, जो सर्वोच्च के आश्रय में रहते
और सर्वशक्तिमान् की छत्रछाया में सुरक्षित हो,
तुम प्रभु से यह कहो: "तू ही मेरी शरण है, मेरा गढ़,
मेरा ईश्वर; तुझ पर ही भरोसा रखता हूँ"।

वह तुम्हें बहेलिये के फन्दे से छुड़ाता है।
वह अपने पंख फैला कर तुम को ढँक लेता है,
तुम्हें उसके पैरों के नीचे शरणस्थान मिलता है।

तुम्हें न तो रात्रि के आतंक से भय होगा
और न दिन में चलने वाले बाण से;
न अन्धकार में फैलने वाली महामारी से
और न दोपहर को चलने वाले घातक लू से।

तुम्हारी बगल में भले ही हजारों
और तुम्हारी दाहिनी ओर लाखों ढेर हो जायें,
किन्तु तुम को कुछ नहीं होगा।
उसकी सत्यप्रतिज्ञता तुम्हारी ढाल है और तुम्हारा कवच।

तुम अपनी आँखों से देखोगे
कि किस प्रकार विधर्मियों को दण्ड दिया जाता है;
क्योंकि प्रभु तुम्हारा आश्रय है,
तुमने सर्वोच्च ईश्वर को अपना शरण-स्थान बनाया है।

तुम्हारा कोई अनिष्ट नहीं होगा,
महामारी तुम्हारे घर के निकट नहीं आयेगी;
क्योंकि वह अपने दूतों को आदेश देगा
कि तुम जहाँ कहीं भी जाओगे, वे तुम्हारी रक्षा करें।

वे तुम्हें अपने हाथों पर उठा लेंगे
कि कहीं तुम्हारे पैरों को पत्थर से चोट न लगे।
तुम सिंह और साँप को कुचलोगे,
तुम बाघ और अजगर को पैरों तले रौंदोगे।

वह मेरा भक्त है, इसलिए मैं उसका उद्धार करूँगा;
वह मेरा नाम जानता है, इसलिए मैं उसकी रक्षा करूँगा।
यदि वह मेरी दुहाई देगा, तो मैं उसकी सुनूँगा,
मैं संकट में उसका साथ दूँगा;
मैं उसका उद्धार कर उसे महिमान्वित करूँगा।

मैं उसे दीर्घ आयु प्रदान करूँगा
और उसे अपने मुक्ति-विधान के दर्शन कराऊँगा।

अग्र. : वह अपने पंख फैलाकर तुम को ढ़क लेता है। तुम्हें रात्रि के आतंक से भय होगा।

पास्काकाल : अल्लेलूया, अल्लेलूया, अल्लेलूया।

धर्मग्रन्थ-पाठ : प्रकाशना 22:4-5

वे प्रभु को आमने-सामने देखेंगे और उसका नाम उनके माथे पर अंकित होगा। वहाँ फिर कभी रात नहीं होगी। उन्हें दीपक या सूर्य के प्रकाश की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि प्रभु-ईश्वर उन्हें आलोकित करेगा और वे युग-युगों तक राज्य करेंगे।
लघु अनुवाक्य
अगुआ : प्रभु! मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों सौंप देता हूँ।
समूह : प्रभु! मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों सौंप देता हूँ।
• सत्य के प्रभु ईश्वर! टुने हमारा उध्दार किया है।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।

अग्र. : प्रभु! जागते समय हमारी रक्षा कर, सोते समय हमें सुरक्षित रख, जिससे हम मसीह के साथ जागते रहें और शान्तिपूर्ण विश्राम करें। (अल्लेलूया)

सिमेयोनी गान

प्रभु! अब तू अपने वचन के अनुसार
अपने दास को शान्तिपूर्वक विदा कर;

क्योंकि मेरी आँखों ने उस मुक्ति को देखा है,
जिसे टुने सब राष्ट्रों के लिए प्रस्तुत किया है,

यह गैर-यहूदियों के प्रबोधन के लिए ज्योति है
और तेरी प्रजा इस्राएल का गौरव।


अग्र. : प्रभु! जागते समय हमारी रक्षा कर, सोते समय हमें सुरक्षित रख, जिससे हम मसीह के साथ जागते रहें और शान्तिपूर्ण विश्राम करें। (अल्लेलूया)

समापन प्रार्थना

अगुआ :प्रभु! इस घर में आने की कृपा कर और शत्रु के सब फ़न्दे इससे दूर कर। तेरे पवित्र दूत यहाँ रहकर हम को शान्ति में सुरक्षित रखें। तेरा आशीर्वाद सदा हम पर बना रहे। हमारे प्रभु मसीह के द्वारा।
समूह : आमेन।

अगुआ: सर्वशक्तिमान प्रभु हमें शान्तिपूर्ण रात्रि और सुखद अन्तगति प्रदान करे।
समूह : आमेन।

मरिया कीर्तन


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!