रात्रि-वन्दना

मंगलवार

प्रारंभिक प्रार्थना

अगुआ : हे ईश्वर, हमारी सहायता करने आ जा।
समूह : हे प्रभु! हमारी सहायता करने शीघ्र ही आ जा।
अगुआ : पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
समूह : जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन। (अल्लेलूया)

(अंतकरण की जाँच)


मंगलगान

अग्र. 1 : अपना मुख मुझ से न छिपा, क्योंकि मैं तुझ पर भरोसा रखता हूँ।
पास्काकाल : अल्लेलूया, अल्लेलूया, अल्लेलूया।


स्तोत्र 142:1-11 संकट में प्रार्थना।


प्रभु! मेरी प्रार्थना सुन। मेरी विनय पर ध्यान दे।
अपनी सत्यप्रतिज्ञता और न्यायप्रियता के अनुरूप
मुझे उत्तर देने की कृपा कर।

अपने सेवक को अपने न्यायालय में न बुला,
क्योंकि तेरे सामने कोई प्राणी निर्दोष नहीं है।
शत्रु ने मुझ पर अत्याचार किया,
उसने मुझे पछाड़ कर रौंद डाला।

उसने मुझे उन लोगों की तरह अन्धकार में रख दिया,
जो बहुत समय पहले मर चुके हैं।
इसलिए मेरा साहस टूट रहा है;
मेरा हृदय तेरे अन्तरतम में सन्त्रस्त है।

मैं बीते दिन याद करता हूँ। मैं तेरे सब कार्यों पर चिन्तन
और तेरी दृष्टि का मनन करता हूँ। मैं तेरे आगे हाथ पसारता हूँ,
सूखी भूमि की तरह मेरी आत्मा तेरे लिए तरसती है।

प्रभु! मुझे शीघ्र उत्तर दे, मेरा साहस टूट गया है।
अपना मुख मुझ से न छिपा,
नहीं तो मैं अधोलोक में उतरने वालों के सदृश हो जाऊँगा।

मुझे प्रातःकाल अपना प्रेम दिखा;
मैं तुझ पर भरोसा रखता हूँ।
मुझे सन्मार्ग की शिक्षा दे,
क्योंकि मैं अपनी आत्मा को तेरी ओर अभिमुख करता हूँ।

प्रभु! शत्रुओं से मेरा उद्धार कर, क्योंकि मैं तेरी शरण आया हूँ।
प्रभु! मुझे तेरी इच्छा पूरी करने की शिक्षा दे,
क्योंकि तू ही मेरा ईश्वर है।
तेरा मंगलमय आत्मा मुझे समतल मार्ग पर ले चले।

प्रभु! अपने नाम के अनुरूप तू मुझे नवजीवन प्रदान करेगा,
अपनी न्यायप्रियता के अनुरूप तू संकट से मेरा उद्धार करेगा।

अग्र. : अपना मुख मुझ से न छिपा, क्योंकि मैं तुझ पर भरोसा रखता हूँ।

पास्काकाल : अल्लेलूया, अल्लेलूया, अल्लेलूया।


धर्मग्रन्थ-पाठ : 1 पेत्रुस 5:8-9

आप संयम रखें और जागते रहें! आपका शत्रु, शैतान, दहाड़ते हुए सिंह की तरह विचरता है और ढूँढ़ता रहता है कि किसे फाड़ खाये। आप विश्वास में दृढ़ हो कर उसका सामना करें।

लघु अनुवाक्य
अगुआ : प्रभु! मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों सौंप देता हूँ।
समूह : प्रभु! मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों सौंप देता हूँ।
• सत्य के प्रभु ईश्वर! टुने हमारा उध्दार किया है।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।

अग्र. : प्रभु! जागते समय हमारी रक्षा कर, सोते समय हमें सुरक्षित रख, जिससे हम मसीह के साथ जागते रहें और शान्तिपूर्ण विश्राम करें। (अल्लेलूया)

सिमेयोनी गान

प्रभु! अब तू अपने वचन के अनुसार
अपने दास को शान्तिपूर्वक विदा कर;

क्योंकि मेरी आँखों ने उस मुक्ति को देखा है,
जिसे टुने सब राष्ट्रों के लिए प्रस्तुत किया है,

यह गैर-यहूदियों के प्रबोधन के लिए ज्योति है
और तेरी प्रजा इस्राएल का गौरव।


अग्र. : प्रभु! जागते समय हमारी रक्षा कर, सोते समय हमें सुरक्षित रख, जिससे हम मसीह के साथ जागते रहें और शान्तिपूर्ण विश्राम करें। (अल्लेलूया)

समापन प्रार्थना

अगुआ :प्रभु! हम तुझसे यह प्रार्थना करते हैं – तू दयापूर्वक इस रात्रि को आलोकित कर और हमें, अपने सेवकों को इस प्रकार शान्ति में सुला दे कि हम नये दिन के प्रभात में आनन्द के साथ तेरे नाम पर जाग जायें।
समूह : आमेन।

अगुआ: सर्वशक्तिमान प्रभु हमें शान्तिपूर्ण रात्रि और सुखद अन्तगति प्रदान करे।
समूह : आमेन।

मरिया कीर्तन


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!