रात्रि-वन्दना

शनिवार

प्रारंभिक प्रार्थना

अगुआ : हे ईश्वर, हमारी सहायता करने आ जा।
समूह : हे प्रभु! हमारी सहायता करने शीघ्र ही आ जा।
अगुआ : पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
समूह : जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन। (अल्लेलूया)

(अंतकरण की जाँच)


मंगलगान

अग्र. 1 : प्रभु! मुझ पर दया कर; मेरी प्रार्थना सुन!
पास्काकाल : अल्लेलूया, अल्लेलूया, अल्लेलूया।

स्तोत्र 4 धन्यवाद-ज्ञापन

ईश्वर! मेरे रक्षक! मेरी पुकार का उत्तर दे।
तूने मुझे सदा संकट से उबारा है।
मुझ पर दया कर और मेरी प्रार्थना सुन।

मनुष्यों! कब तक अन्धे बने रहोगे?
कब तक मोह में पड़ कर असत्य की खोज करते रहोगे?
समझ लो-प्रभु अपने भक्त के लिए अपूर्व कार्य करता है।
वह सदा मेरी प्रार्थना सुनता है।

प्रभु पर श्रद्धा रखो! पाप से दूर रहो!
शय्या पर मौन हो कर ध्यान करो।
प्रभु को योग्य बलिदान चढ़ाओ और उस पर भरोसा रखो।

कितने ही लोग कहते हैं: हमें सुख-शान्ति कहाँ से मिलेगी?
प्रभु! हम पर दयादृष्टि कर!

जो आनन्द तू मुझे प्रदान करता है, वह उस आनन्द से गहरा है,
जो लोगों को अंगूर और गेहूँ की अच्छी फसल से मिलता है।

प्रभु! मैं लेटते ही सो जाता हूँ,
क्योंकि तू ही मुझे सुरक्षित रखता है।

अग्र. : प्रभु! मुझ पर दया कर; मेरी प्रार्थना सुन!

पास्काकाल : अल्लेलूया, अल्लेलूया, अल्लेलूया।

अग्र. 2 : रात को, प्रभु को धन्य कहो।

पास्काकाल : अल्लेलूया, अल्लेलूया, अल्लेलूया।


स्तोत्र 133 मन्दिर में सन्ध्या-वन्दना।

प्रभु के सब सेवकों! प्रभु की स्तुति करो।
जो रात के समय मन्दिर में नियुक्त हो,
वेदी की ओर हाथ उठा कर प्रभु को धन्य कहो।

सियोन से वह प्रभु तुम को आशीर्वाद प्रदान करे,
जिसने आकाश और पृथ्वी को बनाया है।

अग्र. : रात को, प्रभु को धन्य कहो।

पास्काकाल : अल्लेलूया, अल्लेलूया, अल्लेलूया।


धर्मग्रन्थ-पाठ विधि-विवरण ग्रन्थ 6:4-7

इस्राएल सुनो। हमारा प्रभु-ईश्वर एकमात्र प्रभु है। तुम अपने प्रभु-ईश्वर को अपने सारे हृदय, अपनी सारी आत्मा और अपनी सारी शक्ति से प्यार करो। जो शब्द मैं तुम्हें आज सुना रहा हूँ वे तुम्हारे हृदय पर अंकित रहें। तुम उन्हें अपने पुत्रों को अच्छी तरह सिखाओ। घर में बैठते या राह चलते, शाम को लेटते या सुबह उठते समय, उनकी चरचा किया करो।

लघु अनुवाक्य
अगुआ : प्रभु! मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों सौंप देता हूँ।
समूह : प्रभु! मैं अपनी आत्मा को तेरे हाथों सौंप देता हूँ।
• सत्य के प्रभु ईश्वर! टुने हमारा उध्दार किया है।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।

अग्र. : प्रभु! जागते समय हमारी रक्षा कर, सोते समय हमें सुरक्षित रख, जिससे हम मसीह के साथ जागते रहें और शान्तिपूर्ण विश्राम करें। (अल्लेलूया)

सिमेयोनी गान

प्रभु! अब तू अपने वचन के अनुसार
अपने दास को शान्तिपूर्वक विदा कर;

क्योंकि मेरी आँखों ने उस मुक्ति को देखा है,
जिसे टुने सब राष्ट्रों के लिए प्रस्तुत किया है,

यह गैर-यहूदियों के प्रबोधन के लिए ज्योति है
और तेरी प्रजा इस्राएल का गौरव।


अग्र. : प्रभु! जागते समय हमारी रक्षा कर, सोते समय हमें सुरक्षित रख, जिससे हम मसीह के साथ जागते रहें और शान्तिपूर्ण विश्राम करें। (अल्लेलूया)

समापन प्रार्थना

अगुआ : प्रभु! इस रात हम से मिलने की कृपा कर, ताकि हम तुझसे बल पाकर भोर को उठें और तेरे मसीह के पुनरुत्थान के कारण आनन्द मनायें, जो तेरे साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।
समूह : आमेन।

अगुआ: सर्वशक्तिमान प्रभु हमें शान्तिपूर्ण रात्रि और सुखद अन्तगति प्रदान करे।
समूह : आमेन।

मरिया कीर्तन


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!