अगुआ : प्रभु! हमारे अधरों को खोल दे।
समूह : और हम तेरे नाम का गुणगान करेंगे।
आमन्त्रक अग्र. : प्रभु सचमुच जी उठे हैं; अल्लेलूया।
अग्र. 1 : प्रभु, जब आप अपने राज्य में आयेंगे, तो मुझे भी याद कीजिएगा।
ईश्वर! तू दयालु है, मुझ पर दया कर।
तू दयासागर है, मेरा अपराध क्षमा कर।
मेरी दुष्टता पूर्ण रूप से धो डाल,
मुझ पापी को शुद्ध कर।
मैं अपना अपराध स्वीकार करता हूँ।
मेरा पाप निरन्तर मेरे सामने है।
मैंने तेरे विरुद्ध पाप किया है।
मैंने वही किया, जो तेरी दृष्टि में बुरा है;
इसलिए तेरा निर्णय सही
और तेरी दण्डाज्ञा न्यायसंगत है।
मैं तो जन्म से ही अपराधी,
अपनी माता के गर्भ से ही पापी हूँ।
तू हृदय की सच्चाई से प्रसन्न होता है।
मेरे अन्तःकरण को ज्ञान की बातें सिखा।
मुझ पर जूफ़ा से जल छिड़क दे और मैं शुद्ध हो जाऊँगा,
मुझे धो और मैं हिम से भी अधिक स्वच्छ हो जाऊँगा
मुझे आनन्द और उल्लास का सन्देश सुना
और तुझ से रौंदी हुई हड्डियाँ फिर खिल उठेंगी।
मेरे पापों पर दृष्टि न डाल,
मेरा अपराध मिटाने की कृपा कर।
ईश्वर! मेरा हृदय फिर शुद्ध कर
और मेरा मन फिर सुदृढ़ बना।
अपने सान्निध्य से मुझे दूर न कर,
अपने पवित्र आत्मा से मुझे वंचित न कर।
मुक्ति का आनन्द मुझे फिर प्रदान कर,
उदारता में मेरा मन सुदृढ़ बना।
मैं अपराधियों को तेरे मार्ग की शिक्षा दूँगा
और पापी तेरे पास लौट आयेंगे।
ईश्वर! तू मेरे मुक्तिदाता! मेरा उद्धार कर
और मैं तेरी भलाई का बखान करूँगा।
प्रभु! मेरे होंठ खोल दे
और मेरा कण्ठ तेरा गुणगान करेगा।
तू बलिदान से प्रसन्न नहीं होता।
यदि मैं होम चढ़ाता, तो तू उसे अस्वीकार करता।
मेरा पश्चाताप ही मेरा बलिदान होगा।
तू पश्चातापी दीन-हीन हृदय का तिरस्कार नहीं करेगा।
प्रभु! सियोन पर दयादृष्टि कर,
येरूसालेम की चारदीवारी फिर उठा।
तब तू योग्य बलिदान - होम तथा पूर्णाहुति - स्वीकार करेगा
और तेरी वेदी पर बछड़े चढ़ाये जायेंगे।
अग्र. : प्रभु, जब आप अपने राज्य में आयेंगे, तो मुझे भी याद कीजिएगा।
अग्र. 2 : हे इस्राएल के उध्दारक ईश्वर, तू सचमुच दुर्बोध ईश्वर है; अल्लेलूया।
इस्राएल के मुक्तिदाता ईश्वर!
तू निश्चय वही ईश्वर है, जो अपने को छिपाता है।
देखो, देवमूर्तियाँ बनाने वाले सब-के-सब
लज्जित, अपमानित और कलंकित हो कर जा रहे हैं।
ईश्वर के द्वारा इस्राएल का उद्धार हुआ है
और वह उद्धार चिरस्थायी है।
तुम अनन्त काल तक न तो अपमानित होगे और न कलंकित।
यह आकाश के सृष्टिकर्ता प्रभु का कहना है।
उसने पृथ्वी गढ़ कर उसकी नींव सुदृढ़ बनायी है।
उसने उसे इसलिए नहीं बनाया कि वह उजाड़ रहे,
बल्कि इसलिए कि लोग उस पर निवास करें।
प्रभु कहता हैः “मैं ही प्रभु हूँ, कोई दूसरा नहीं।
मैं न तो छिप कर बोला हूँ
और न पृथ्वी के किसी अन्धकारमय स्थान से।
मैंने याकूब के वंशजों से नहीं कहा, ’शून्य उजाड़ स्थान में मुझे ढूँढ़ो।
मैं ही प्रभु हूँ। मैं सही बात कहता हूँ,
मैं न्याय घोषित करता हूँ।
तुम, जो राष्ट्रों में बच गये हो,
एकत्र हो कर मेरे पास आओ।
जो जुलूस निकाल कर
लकड़ी से बनी हुई अपनी देवमूर्ति ले जाते हैं,
वे कुछ नहीं जानते और ऐसे देवता से प्रार्थना करते हैं,
जो उनका उद्धार नहीं कर सकता।
आओ और अपनी सफ़ाई दो।
आपस में परामर्श करो।
किसने यह बात प्रारम्भ से ही बतायी?
किसने बहुत पहले इसकी घोषणा की थी?
क्या मैं, प्रभु ने ऐसा नहीं किया था?
मेरे सिवा कोई दूसरा ईश्वर नहीं।
मेरे सिवा कोई न्यायी और उद्धारकरर्ता ईश्वर नहीं।
पृथ्वी के सीमान्तों से मेरे पास आओ
और तुम मुक्ति प्राप्त करोगे,
क्योंकि मेरे सिवा कोई ईश्वर नहीं।
मेरे मुख से निकलने वाला शब्द सच्चा और अपरिवर्तनीय है।
मैं शपथ खा कर यह कहता हूँ: हर घुटना मेरे सामने झुकेगा,
हर कण्ठ मेरे नाम की शपथ लेगा।
सब लोग मेरे विषय में कहेंगे-
प्रभु में ही न्याय दिलाने का सामर्थ्य है।
जो उस से बैर करते थे,
वे सब लज्जित हो कर उसके पास आयेंगे।
प्रभु इस्राएल की समस्त प्रजा को न्याय दिलायेगा
और वह प्रभु का गौरव करेगी।
अग्र. : हे इस्राएल के उध्दारक ईश्वर, तू सचमुच दुर्बोध ईश्वर है; अल्लेलूया।
अग्र. 3 : आनन्द के साथ प्रभु की सेवा करो; अल्लेलूया।
आप लोगों ने ईसा को क्रूस के काठ पर लटका कर मार डाला था, किन्तु हमारे पूर्वजों के ईश्वर ने उन्हें पुनर्जीवित किया। ईश्वर ने उन्हें शासक तथा मुक्तिदाता का उच्च पद दे कर अपने दाहिने बैठा दिया है, जिससे वह उनके द्वारा इस्राएल को पश्चाताप और पापक्षमा प्रदान करे। इन बातों के साक्षी हम हैं और पवित्र आत्मा भी, जिसे ईश्वर ने उन लोगों को प्रदान किया है, जो उसकी आज्ञा का पालन करते हैं।
लघु अनुवाक्य
अगुआ : प्रभु मृतकों में से जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : प्रभु मृतकों में से जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
• वह हमारे लिए क्रूस पर मर गये।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
अग्र. : यह मेरी आज्ञा है कि जैसे मैंने तुम्हें प्यार किया है, तुम भी एक-दूसरे को प्यार करो, अल्लेलूया।
धन्य है प्रभु, इस्राएल का ईश्वर!
उसने अपनी प्रजा की सुध ली है
और उसका उद्धार किया है।
उसने अपने दास दाऊद के वंश में
हमारे लिए एक शक्तिशाली मुक्तिदाता उत्पन्न किया है।
वह अपने पवित्र नबियों के मुख से
प्राचीन काल से यह कहता आया है
कि वह शत्रुओं और सब बैरियों के हाथ से हमें छुड़ायेगा
और अपने पवित्र विधान को स्मरण कर
हमारे पूर्वजों पर दया करेगा।
उसने शपथ खा कर हमारे पिता इब्राहीम से कहा था
कि वह हम को शत्रुओं के हाथ से मुक्त करेगा,
जिससे हम निर्भयता, पवित्रता और धार्मिकता से
जीवन भर उसके सम्मुख उसकी सेवा कर सकें।
बालक! तू सर्वोच्च ईश्वर का नबी कहलायेगा,
क्योंकि प्रभु का मार्ग तैयार करने
और उसकी प्रजा को उस मुक्ति का ज्ञान कराने के लिए,
जो पापों की क्षमा द्वारा उसे मिलने वाली है,
तू प्रभु का अग्रदूत बनेगा।
हमारे ईश्वर की प्रेमपूर्ण दया से
हमें स्वर्ग से प्रकाश प्राप्त हुआ है,
जिससे वह अन्धकार और मृत्यु की छाया में बैठने वालों को ज्योति प्रदान करे
और हमारे चरणों को शान्ति-पथ पर अग्रसर करे।"
पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।
अग्र. : यह मेरी आज्ञा है कि जैसे मैंने तुम्हें प्यार किया है, तुम भी एक-दूसरे को प्यार करो, अल्लेलूया।
अगुआ :आइये, हम स्वर्गिक पिता से निवेदन करें। उसने अपने पुत्र के पुनरुत्थान द्वारा हमें नवजीवन प्रदान किया है।
समूह : ख्रीस्त की ज्योति से हमें आलोकित कर।
• हे सर्वशक्तिमान ईश्वर, विश्व के विधाता, तूने चमत्कारपूर्ण कार्यों द्वारा प्राचीन विधान प्रकट किया है। पीढ़ी दर पीढ़ी तू लोगों के प्रति विश्वसनीय बना रहा – प्रेम पिता, अपने पुत्र-पुत्रियों की प्रार्थना सुन।
• तेरे दिव्य सत्य से हमारे हृदय शुध्द कर और तेरी पवित्रता द्वारा हमारे जीवन का मार्गदर्शन कर – हम सदा वही करें जो तुझे प्रिय है।
• तेरे मुख-मण्डल की प्रभा हम पर चमके – हमें पाप की बेड़ियों से छुड़ा और अपने उपकार से हमें भर दे।
• शांति, प्रेरितों के लिए तेरे पुत्र की एक विदाई उपहार थी – अपनी शान्ति हमें और सब लोगों को प्रदान कर।
हे हमारे पिता ....
अगुआ :हे प्रभु ईश्वर, पास्का-रहस्य द्वारा हमारे जीवन का पुननिर्माण कर। जिस रहस्य का हम सानन्द अनुष्ठान करते हैं, वह हमें निरन्तर सुरक्षा और मुक्ति प्रदान करे। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।
समूह : आमेन।
अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।
समूह : आमेन।
अगुआ : ख्रीस्त की शांति में जाइये, अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : ईश्वर को धन्यवाद, अल्लेलूया, अल्लेलूया।