प्रभात वन्दना

पास्का का चौथा सप्ताह- शनिवार


अगुआ : प्रभु! हमारे अधरों को खोल दे।

समूह : और हम तेरे नाम का गुणगान करेंगे।


आमंत्रक स्तोत्र

आमन्त्रक अग्र. : प्रभु सचमुच जी उठे हैं; अल्लेलूया।

मंगलगान


अग्र. 1 :प्रभु, तेरे कार्य कितने महान हैं; अल्लेलूया।

स्तोत्र 91 सृष्टिकर्ता प्रभु का स्तुतिगान।

प्रभु का गुणगान करना कितना अच्छा है!
सर्वोच्च ईश्वर! तेरे नाम का भजन गाना,
तम्बूरा और वीणा बजाते हुए,
सितार के मधुर संगीत के साथ,

प्रातः तेरे प्रेम का और रात को
तेरी सत्यप्रतिज्ञता का बखान करना कितना अच्छा है!
प्रभु! तेरे कार्य मुझे आनन्दित करते हैं;
तेरी सृष्टि देख कर मैं उल्लसित हो कर कहता हूँ;

प्रभु तेरे कार्य कितने महान् है!
तेरी योजनाएँ कितनी गूढ़ हैं!
अविवेकी मनुष्य यह नहीं जानता,
मूर्ख यह नहीं समझता।

विधर्मी भले ही घास की तरह बढ़ते हों,
सब दुष्ट भले ही फलते-फूलते हों,
किन्तु वे सदा-सर्वदा के लिए नष्ट किये जायेंगे,
जब कि तू, प्रभु! सदा-सर्वदा स्वर्ग में विराजमान रहता है।

प्रभु! निश्चय ही तेरे शत्रुओं का विनाश होगा
और सब कुकर्मी तितर-बितर हो जायेंगे।
तूने मुझे जंगली भैंसे-जैसा बल प्रदान किया है।
मैं उत्तम तेल से नहाता हूँ।

मेरी आँख ने अपने शत्रुओं की पराजय देखी है,
मेरे कान ने अपने दुष्ट बैरियों के पतन के विषय में सुना है।
धर्मी खजूर की तरह फलता-फूलता
और लेबानोन के देवदार की तरह बढ़ता है।

वह प्रभु के मन्दिर में रोपा हुआ
हमारे ईश्वर के प्रांगण में फलता-फूलता है।
वह लम्बी आयु में भी फलदार है।
वह रसदार और हरा-भरा रहता है,

जिससे वह प्रभु का न्याय घोषित करे:
"प्रभु मेरी चट्टान है। उस में कोई अन्याय नहीं।"

अग्र. : प्रभु, तेरे कार्य कितने महान हैं; अल्लेलूया।

अग्र. 2 : मैं तुम पर पवित्रकारी जल उड़ेल दूँगा; अल्लेलूया।


भजन स्तुति : एज़ेकिएल 36:24-28

मैं तुम लोगों को राष्ट्रों में से निकाल कर
और देश-विदेश से एकत्र कर तुम्हारे अपने देश वापस ले जाऊँगा।

मैं तुम लोगों पर पवित्र जल छिडकूँगा
और तुम पवित्र हो जाओगे।
मैं तुम लोगों को तुम्हारी सारी अपवित्रता से
और तुम्हारी सब देवमूर्तियों के दूषण से शुद्ध कर दूँगा।

मैं तुम लोगों को एक नया हृदय प्रदान करूँगा
और तुम में एक नया आत्मा रख दूँगा।
मैं तुम्हारे शरीर से पत्थर का हृदय निाकल कर
तुम लोगों को रक्त-मांस का हृदय प्रदान करूँगा।

मैं तुम लोगों में अपना आत्मा रख दूँगा,
जिससे तुम मेरी संहिता पर चलोगे
और ईमानदारी से मेरी आज्ञाओं का पालन करोग।
तुम लोग उस देश में निवास करोगे, जिसे मैंने तुम्हारे पूर्वजों को दिया है।
तुम मेरी प्रजा होगे और मैं तुम्हारा ईश्वर होऊँगा।

अग्र. : मैं तुम पर पवित्रकारी जल उड़ेल दूँगा; अल्लेलूया।

अग्र. 3 : सब कुछ आपका है, आप मसीह के हैं और मसीह ईश्वर के हैं; अल्लेलूया।


स्तोत्र 8 प्रभु की महिमा एवं मनुष्य की मर्यादा।

प्रभु! हमारे ईश्वर! तेरा नाम
समस्त पृथ्वी पर कितना महान् है!

तेरी महिमा आकाश से भी ऊँची है।
बालक और दुधमुँहे बच्चे तेरा गुणगान करते हैं।
तूने अपने लिए एक सुदृढ़ गढ़ बनाया है।
तेरे शत्रु और विद्रोही उसके सामने नहीं टिक सकते।

जब मैं तेरे बनाये हुए आकाश को देखता हूँ,
तेरे द्वारा स्थापित तारों और चन्द्रमा को,
तो सोचता हूँ कि मनुष्य क्या है, जो तू उसकी सुधि ले?
आदम का पुत्र क्या है, जो तू उसकी देख-भाल करे?

तूने उसे स्वर्गदूतों से कुछ ही छोटा बनाया
और उसे महिमा और सम्मान का मुकुट पहनाया।
तूने उसे अपनी सृष्टि पर अधिकार दिया
और उसके पैरों तले सब कुछ डाल दिया

सब भेड़-बकरियों, गाय-बैलों
और जंगल के बनैले पशुओं को;
आकाश के पक्षियों, समुद्र की मछलियों
और सारे जलचरी जन्तुओं को।

प्रभु! हमारे ईश्वर! तेरा नाम
समस्त पृथ्वी पर कितना महान् है!

अग्र. : सब कुछ आपका है, आप मसीह के हैं और मसीह ईश्वर के हैं; अल्लेलूया।

धर्मग्रन्थ-पाठ : रोमियों 14:7-9

हम में कोई न तो अपने लिए जीता है और न अपने लिए मरता है। यदि हम जीते हैं, तो प्रभु के लिए जीते हैं और यदि मरते हैं, तो प्रभु के लिए मरते हैं। इस प्रकार हम चाहे जीते रहें या मर जायें, हम प्रभु के ही हैं। मसीह इसलिए मर गये और जी उठे कि वह मृतकों तथा जीवितों, दोनों के प्रभु हो जायें।

लघु अनुवाक्य
अगुआ : प्रभु मृतकों में से जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : प्रभु मृतकों में से जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
• वह हमारे लिए क्रूस पर मर गये।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।

ज़ाकरी गान

अग्र. : जब प्रधान चरवाहा प्रकट हो जायेगा आप लोगों को कभी न मुरझाने वाली महिमा की माला पहना दी जायेगी: अल्लेलूया।

धन्य है प्रभु, इस्राएल का ईश्वर!
उसने अपनी प्रजा की सुध ली है
और उसका उद्धार किया है।
उसने अपने दास दाऊद के वंश में
हमारे लिए एक शक्तिशाली मुक्तिदाता उत्पन्न किया है।

वह अपने पवित्र नबियों के मुख से
प्राचीन काल से यह कहता आया है
कि वह शत्रुओं और सब बैरियों के हाथ से हमें छुड़ायेगा
और अपने पवित्र विधान को स्मरण कर
हमारे पूर्वजों पर दया करेगा।

उसने शपथ खा कर हमारे पिता इब्राहीम से कहा था
कि वह हम को शत्रुओं के हाथ से मुक्त करेगा,
जिससे हम निर्भयता, पवित्रता और धार्मिकता से
जीवन भर उसके सम्मुख उसकी सेवा कर सकें।

बालक! तू सर्वोच्च ईश्वर का नबी कहलायेगा,
क्योंकि प्रभु का मार्ग तैयार करने
और उसकी प्रजा को उस मुक्ति का ज्ञान कराने के लिए,
जो पापों की क्षमा द्वारा उसे मिलने वाली है,
तू प्रभु का अग्रदूत बनेगा।

हमारे ईश्वर की प्रेमपूर्ण दया से
हमें स्वर्ग से प्रकाश प्राप्त हुआ है,
जिससे वह अन्धकार और मृत्यु की छाया में बैठने वालों को ज्योति प्रदान करे
और हमारे चरणों को शान्ति-पथ पर अग्रसर करे।"

पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।

अग्र. : जब प्रधान चरवाहा प्रकट हो जायेगा आप लोगों को कभी न मुरझाने वाली महिमा की माला पहना दी जायेगी: अल्लेलूया।


सामूहिक निवेदन

अगुआ :आइये, हम ख्रीस्त येसु से निवेदन करें, जिन्होंने हमें अनन्त जीवन का ज्ञान प्रकट किया।
समूह : हे प्रभु, तेरा पुनरुत्थान तेरी कृपा से हमें समृध्द करे।
• हे प्रभु, हमारे चरवाहे, अपने वचन-रूपी रोटी से हमें आगामी दिनों के लिए सबल बनाये रख – यूखारिस्तीय रोटी से हमें पोषित कर।
• तेरी पुका हमारे हृदयों में प्रत्युत्तर पाये – तिरस्कार या उपेक्षा-भाव से तेरी वाणी कभी न दब जाए।
• जो लोग सुसमाचार के प्रचार में लगे हुए हैं तु उनमे सक्रिय रहकर उस सन्देश की स्त्यता की पुष्टि करता है – हम अपनी जीवन-चर्या से तेरे पुनरुत्थान का सजीव साक्ष्य देते रहें।
• तू स्वयं ही वह आनन्द है जो कभी नहीं छीना जा सकता है – हम पाप से उत्पन्न खिन्नता हमसे दूर करें और हम अनन्त जीवन का अनुभव करें।

हे हमारे पिता ....


समापन प्रार्थना

अगुआ :हे सर्वशक्तिमान, शाश्वत ईश्वर, हम में पास्का रहस्य सदा सजीव रख। बपतिस्मा में तूने हमें नव-जन्म दिया है; अब हमें प्रचुर मात्रा में इस नव-जन्म के सुफल उत्पन्न करने की कृपा प्रदान कर और हम सबको अनन्त सुख में ले चल। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।

समूह : आमेन।

अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।

समूह : आमेन।

अगुआ : ख्रीस्त की शांति में जाइये, अल्लेलूया, अल्लेलूया।

समूह : ईश्वर को धन्यवाद, अल्लेलूया, अल्लेलूया।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!