प्रभात वन्दना

पास्का का चौथा सप्ताह - मंगलवार


अगुआ : प्रभु! हमारे अधरों को खोल दे।

समूह : और हम तेरे नाम का गुणगान करेंगे।


आमंत्रक स्तोत्र

आमन्त्रक अग्र. : प्रभु सचमुच जी उठे हैं; अल्लेलूया।

मंगलगान


अग्र. 1 :जो मेरे पिता की इच्छा पूरी करेगा, वही स्वर्गराज्य में प्रवेश दरेगा; अल्लेलूया।


स्तोत्र 100 न्यायप्रिय शासक का वक्तव्य ।

मैं दया और न्याय का गीत गाऊँगा।
प्रभु! मैं तेरे आदर में भजन सुनाऊँगा।
मैंने सन्मार्ग पर चलने की ठानी है। तू कब मेरे पास आयेगा?

मैं अपने घर के आँगन में शुद्ध हृदय से जीवन बिताऊँगा।
मैं अपनी आँखों के सामने कोई भी बुराई सहन नहीं करूँगा।

मैं पथभ्रष्टों के आचरण से घृणा करता हूँ,
वह मुझे आकर्षित नहीं कर सकता।
मैं कुटिलता से अपने को दूर रखूँगा। मैं बुराई की उपेक्षा करूँगा।

जो छिप कर अपने पड़ोसी की निन्दा करता है,
मैं उसे चुप रहने के लिए विवश करूँगा।
जो इठलाता और घमण्ड करता है,
मैं उसे अपने पास नहीं रहने दूँगा।

मेरी कृपादृष्टि देश-भक्तों पर बनी रहती है,
वे मेरे आसपास निवास करें।
जो सन्मार्ग पर चलता है, वही मेरा सेवक हो सकता है।

जो छल-कपट करता है, वह मेरे यहाँ नहीं रह पायेगा।
जो झूठ बोलता है, वह मेरी आँखों के सामने नहीं टिकेगा।
मैं प्रतिदिन प्रातः देश के सब दुष्टों को चुप करूँगा।
मैं प्रभु के नगर से सब कुकर्मियों को निकाल दूँगा।

अग्र. : जो मेरे पिता की इच्छा पूरी करेगा, वही स्वर्गराज्य में प्रवेश दरेगा; अल्लेलूया।

अग्र. 2 : प्रभु, हमारे प्रति तेरी प्रेममय दयालुता सभी राष्ट्र देखें; अल्लेलूया।


भजन स्तुति : दानिएल 3:26-27, 34-41

हमारे पूर्वजों के प्रभु-ईश्वर! तू धन्य है,
सदा-सर्वदा प्रशंसनीय, महिमामय और सर्वोच्च।

तूने हमारे साथ जो कुछ किया, उसे तूने न्याय के अनुसार किया;
क्योंकि हमने पाप किया, तुझे त्याग कर कुकर्म किया
और हर तरह के अपराध किये।

तू अपने नाम का ध्यान रख कर हमें सदा के लिए न त्याग;
हमारे लिए अपना विधान रद्द न कर।

अपने मित्र इब्राहीम, अपने सेवक इसहाक
और अपने भक्त इस्राएल का स्मरण कर।
अपनी कृपादृष्टि हम पर से न हटा।

तूने उन से यह प्रतिज्ञा की थी कि आकाश के तारों की तरह
और समुद्रतट के रेतकणों की तरह तुम्हारे वंशजों को असंख्या बना दूँगा।

प्रभु! संख्या की दृष्टि से, हम सब राष्ट्रों से छोटे हो गये हैं
और हमारे पापों के कारण पृथ्वी भर में हमारा अपमान हो रहा है।

अब तो न राजा है, न नबी, न नेता,
न होम, न यज्ञ, न बलि, न धूपदान।
कोई स्थान ऐसा नहीं, जहां तेरी कृपादृष्टि प्राप्त करने के लिए
हम तुझे प्रथम फल अर्पित करें।

हमारा पश्चात्तापी हृदय और हमारा विनम्र मन
मेढ़ों, साँडो और हज़ारों पुष्ट भेड़ो की बलि-जैसे तुझे ग्राह्य हों।
आज तेरे लिए यही हमारा बलिदान हो।

ऐसा कर कि हम पूर्ण रूप से तेरे मार्ग पर चलें,
क्योंकि तुझ पर भरोसा रखने वाले कभी निराश नहीं होते।

अब हम यह दृढ संकल्प करते हैं कि हम तेरे मार्ग पर चलेंगे,
तुझ पर श्रद्धा रखेंगे, और तेरे दर्शनों की कामना करते रहेंगे।

अग्र. : प्रभु, हमारे प्रति तेरी प्रेममय दयालुता सभी राष्ट्र देखें; अल्लेलूया।

अग्र. 3 : प्रभु, मेरी है; वही मेरी तारणहार है; अल्लेलूया।


स्तोत्र 143:1-10 विजय और शान्ति के लिए प्रार्थना।

प्रभु, मेरी चट्टान, धन्य है! वह मेरे हाथों को युद्ध का
और मेरी उँगलियों को समर का प्रशिक्षण देता है।

वह मेरा सहायक है, मेरा शरणस्थान,
मेरा गढ़, मेरा मुक्तिदाता और मेरी ढाल।
मैं उसकी शरण जाता हूँ।
वह अन्य राष्ट्रों को मेरे अधीन करता है।

प्रभु! मनुष्य क्या है, जो तू उस पर ध्यान दें?
आदम का पुत्र क्या है, जो तू उसकी सुधि ले?
मनुष्य तो श्वास के सदृश है।
उसका जीवन छाया की तरह मिट जाता है।

प्रभु! आकाश को खोल कर उतर आ!
पर्वतों का स्पर्श कर, जिससे वे धुआँ उगलें।
बिजली चमका और शत्रुओं को तितर बितर कर।
अपने बाण चला और उन्हें भगा दे।

ऊपर से अपना हाथ बढ़ा कर मुझे बचा,
भीषण जलधारा से, विदेशियों के हाथ से मुझे छुड़ा।
वे अपने मुँह से असत्य बोलते
और दाहिना हाथ उठा कर झूठी शपथ खाते हैं।

ईश्वर! मैं तेरे लिए एक नया गीत गाऊँगा,
मैं वीणा बजाते हुए तेरी स्तुति करूँगा।
तू राजाओं को विजय दिलाता
और घातक तलवार से अपने दास दाऊद की रक्षा करता है।

अग्र. : प्रभु, मेरी है; वही मेरी तारणहार है; अल्लेलूया।

धर्मग्रन्थ-पाठ : प्रेरित-चरित 13:30-33

ईश्वर ने येसु को तीसरे दिन मृतकों में से पुनर्जीवित किया और वह बहुत दिनों तक उन लोगों को दर्शन देते रहे, जो उनके साथ गलीलिया से येरूसालेम आये थे। अब वे ही जनता के सामने उनके साक्षी हैं। हम आप लोगों का यह सुसमाचार सुनाते हैं कि ईश्वर ने हमारे पूर्वजों से जो प्रतिज्ञा की थी, उसे उनकी संतति के लिए अर्थात् हमारे लिए पूरा किया है। उसने येसु को पुनर्जीवित किया है, जैसा कि द्वितीय स्तोत्र में लिखा है, तुम मेरे पुत्र हो। आज मैंने तुम को उत्पन्न किया हैं।

लघु अनुवाक्य
अगुआ : प्रभु मृतकों में से जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : प्रभु मृतकों में से जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
• वह हमारे लिए क्रूस पर मर गये।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।

ज़ाकरी गान

अग्र. : जो कार्य मैं पिता के नाम पर करता हूँ, वे ही मेरे विषय में साक्ष्य देते हैं; अल्लेलूया।

धन्य है प्रभु, इस्राएल का ईश्वर!
उसने अपनी प्रजा की सुध ली है
और उसका उद्धार किया है।
उसने अपने दास दाऊद के वंश में
हमारे लिए एक शक्तिशाली मुक्तिदाता उत्पन्न किया है।

वह अपने पवित्र नबियों के मुख से
प्राचीन काल से यह कहता आया है
कि वह शत्रुओं और सब बैरियों के हाथ से हमें छुड़ायेगा
और अपने पवित्र विधान को स्मरण कर
हमारे पूर्वजों पर दया करेगा।

उसने शपथ खा कर हमारे पिता इब्राहीम से कहा था
कि वह हम को शत्रुओं के हाथ से मुक्त करेगा,
जिससे हम निर्भयता, पवित्रता और धार्मिकता से
जीवन भर उसके सम्मुख उसकी सेवा कर सकें।

बालक! तू सर्वोच्च ईश्वर का नबी कहलायेगा,
क्योंकि प्रभु का मार्ग तैयार करने
और उसकी प्रजा को उस मुक्ति का ज्ञान कराने के लिए,
जो पापों की क्षमा द्वारा उसे मिलने वाली है,
तू प्रभु का अग्रदूत बनेगा।

हमारे ईश्वर की प्रेमपूर्ण दया से
हमें स्वर्ग से प्रकाश प्राप्त हुआ है,
जिससे वह अन्धकार और मृत्यु की छाया में बैठने वालों को ज्योति प्रदान करे
और हमारे चरणों को शान्ति-पथ पर अग्रसर करे।"

पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।

अग्र. : जो कार्य मैं पिता के नाम पर करता हूँ, वे ही मेरे विषय में साक्ष्य देते हैं; अल्लेलूया।


सामूहिक निवेदन

अगुआ : आइये, हम परम पिता से निवेदन करें। संसार का पाप हरने के लिए पुत्र निर्मल मेमना बन गया।
समूह : हे ईश्वर, हमारे जीवन, हमारी रक्षा कर।
• पिता, अपने पुत्र का ख्याल कर, जो क्रूस पर मरे और पुन: जी उठे – अभी हमारे लिए उनकी मध्यस्थता पर ध्यान दे।
• हमसे हर तरह की दुष्टता एवं भ्रष्टता रूपी खमीर निकाल दे – हम येसु मसीह के पुनरुत्थान का पास्का-महोत्सव निर्दोष और सच्चे मन से मनायें।
• हम आज के दिन ईर्ष्या एवं मन-मुटाव की भावना पर विजय पावें – हम अपने ज़रूरतमंद भाई-बहनों की सहायता करें।
• सुसमाचारी मनोभाव हमारे हृदय में जड़ जमा पावे – वही हमें तेरी आज्ञाओं का पालन करने की प्रेरणा सदा-सर्वदा देता रहे।

हे हमारे पिता ....


समापन प्रार्थना

अगुआ :हे सर्वशक्तिमान ईश्वर, हमारी प्रार्थना है कि हम जो अपने प्रभु के पुनरुत्थान का रहस्य मानते हैं, अपनी मुक्ति के परमानन्द में प्रवेश करें। उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।

समूह : आमेन।

अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।

समूह : आमेन।

अगुआ : ख्रीस्त की शांति में जाइये, अल्लेलूया, अल्लेलूया।

समूह : ईश्वर को धन्यवाद, अल्लेलूया, अल्लेलूया।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!