अगुआ : हे ईश्वर, हमारी सहायता करने आ जा।
समूह : हे प्रभु, हमारी सहायता करने शीघ्र ही आ जा।
अगुआ : पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
समूह : जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।
हे येसु प्यारे येसु, तू मुझ पर आज दया कर,
अपने दिल सा बना दे, मेरे दिल को अपना कर।
छेदा गया तेरा दिल, मेरे पापों के कारण,
बह गया प्रेम का झरना, धोकर मुझे पावन कर।
है प्रेम का प्यासा वह, निज भक्तों का उपकारक,
अपमान से है छेदित, फिर भी करुणा का सागर
पत्थर-सा है मेरा दिल, उसे तेरे योग्य बनाकर,
अपना निवास बना अब, मेरी विनती तू पूरी कर।
सब तुझको धन्य मनायें, परिवार को तुझे चढ़ायें,
सब देश एक हो जायें, तेरा युग-युग गान गाकर।
अग्र. 1 : हे प्रभु, तू अपने सहज जुए से अपने श्त्रुओं के देश पर शासन करेगा।
प्रभु ने मेरे प्रभु ने कहा: "तुम मेरे दाहिने बैठ जाओ।
मैं तुम्हारे शत्रुओं को तुम्हारा पावदान बना दूँगा।"
ईश्वर सियोन से आपके राज्याधिकार का विस्तार करेगा।
आप दूर तक अपने शत्रुओं के देश पर शासन करेंगे।
आपकी सेना के संघटन के दिन
आपकी प्रजा आपका साथ देगी।
आपके सैनिक सुसज्जित हो कर
प्रभात की ज्योति में ओस की तरह चमकेंगे।
ईश्वर की यह शपथ अपरिवर्तनीय है
"तुम मेलखीसेदेक की तरह सदा पुरोहित बने रहोगे"।
ईश्वर आपके दाहिने विराजमान है।
जिस दिन राजा का क्रोध भड़क उठेगा,
वह अन्य राजाओं को कुचल देंगे।
वह मार्ग में जलस्रोत का पानी पी कर
अपना सिर ऊँचा करेंगे।
अग्र. : हे प्रभु, तू अपने सहज जुए से अपने श्त्रुओं के देश पर शासन करेगा।
अग्र. 2 : प्रभु, दयालु और प्रेममय है, वह अपने भक्तों को आहार प्रदान कर उन्हें तृप्त करता है।
धर्मियों की गोष्ठी में, लोगों की सभा में
मैं सारे हृदय से प्रभु की स्तुति करूँगा।
प्रभु के कार्य महान हैं। भक्त जन उनका मनन करते हैं।
उसके कार्य प्रतापी और ऐश्वर्यमय हैं।
उसकी न्यायप्रियता युग-युगों तक स्थिर है।
प्रभु के कार्य स्मरणीय हैं।
प्रभु दयालु और प्रेममय है।
वह अपने भक्तों को तृप्त करता
और अपने विधान का सदा स्मरण करता है।
उसने अपनी प्रजा को राष्ट्रों की भूमि दिला कर
अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन किया।
उसके कार्य सच्चे और सुव्यवस्थित हैं।
उसके सभी नियम अपरिवर्तनीय हैं।
वे युग-युगों तक बने रहेंगे।
उनके मूल में न्याय और सत्य हैं।
उसने अपनी प्रजा का उद्धार किया
और अपना विधान सदा के लिए निश्चित किया।
उसका नाम पवित्र और पूज्य है।
प्रज्ञा का मूल स्रोत प्रभु पर श्रद्धा है।
जो उसकी आज्ञाओं का पालन करते हैं,
वे अपनी बुद्धिमानी का प्रमाण देते हैं।
प्रभु की स्तुति अनन्त काल तक होती है।
अग्र. : प्रभु, दयालु और प्रेममय है, वह अपने भक्तों को आहार प्रदान कर उन्हें तृप्त करता है।
अग्र. 3 : यही ईश्वर का मेमना है जो संसार के पाप हर लेता है।
यद्यपि येसु मसीह ईश्वर थे
और उनको पूरा अधिकार था
कि वह ईश्वर की बराबरी करें,
फिर भी उन्होंने दास का रूप धारण कर
तथा मनुष्यों के समान बन कर
अपने को दीन-हीन बना लिया
और मनुष्य का रूप धारण करने के बाद मरण तक,
हाँ क्रूस पर मरण तक, आज्ञाकारी बन कर
उन्होंने अपने को और भी दीन बना लिया।
इसलिए ईश्वर ने उन्हें महान् बनाया
और उन को वह नाम प्रदान किया,
जो सब नामों में श्रेष्ठ है,
जिससे ईसा का नाम सुन कर आकाश, पृथ्वी
और अधोलोक के सब निवासी घुटने टेकें
और पिता की महिमा के लिए सब लोग यह स्वीकार करें
कि ईसा मसीह प्रभु हैं।
अग्र. : यही ईश्वर का मेमना है जो संसार के पाप हर लेता है।
ईश्वर की दया अपार है। हम अपने पापों के कारण मर गये थे, किन्तु उसने हमें इतना प्यार किया कि उसने हमें मसीह के साथ जीवन प्रदान किया। उसकी कृपा ने आप लोगों का उद्धार किया। उसने ईसा मसीह के द्वारा हम लोगों को पुनर्जीवित किया और स्वर्ग में बैठाया। उसने हमको येसु मसीह में जो दयालुता दिखायी, उसके द्वारा उसने आगामी युगों के लिए अपने अनुग्रह की असीम समृद्धि को प्रदर्शित किया।
लघु अनुवाक्य :
अगुआ : ख्रीस्त येसु ने हमें प्यार किया और अपने रक्त से हमारे पापों को धो डाला है।
समूह : ख्रीस्त येसु ने हमें प्यार किया और अपने रक्त से हमारे पापों को धो डाला है।
• उन्होंने हमें एक राष्ट्र और अपने पिता ईश्वर की सेवा-उपासना के लिए एक याजक वर्ग बना दिया है।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
अग्र. : प्रभु ने अपनी दया की याद करके हमें अपने में, अपने हृदय में ले लिया है; अल्लेलूया।
धन्य है प्रभु, इस्राएल का ईश्वर!
उसने अपनी प्रजा की सुध ली है
और उसका उद्धार किया है।
उसने अपने दास दाऊद के वंश में
हमारे लिए एक शक्तिशाली मुक्तिदाता उत्पन्न किया है।
वह अपने पवित्र नबियों के मुख से
प्राचीन काल से यह कहता आया है
कि वह शत्रुओं और सब बैरियों के हाथ से हमें छुड़ायेगा
और अपने पवित्र विधान को स्मरण कर
हमारे पूर्वजों पर दया करेगा।
उसने शपथ खा कर हमारे पिता इब्राहीम से कहा था
कि वह हम को शत्रुओं के हाथ से मुक्त करेगा,
जिससे हम निर्भयता, पवित्रता और धार्मिकता से
जीवन भर उसके सम्मुख उसकी सेवा कर सकें।
बालक! तू सर्वोच्च ईश्वर का नबी कहलायेगा,
क्योंकि प्रभु का मार्ग तैयार करने
और उसकी प्रजा को उस मुक्ति का ज्ञान कराने के लिए,
जो पापों की क्षमा द्वारा उसे मिलने वाली है,
तू प्रभु का अग्रदूत बनेगा।
हमारे ईश्वर की प्रेमपूर्ण दया से
हमें स्वर्ग से प्रकाश प्राप्त हुआ है,
जिससे वह अन्धकार और मृत्यु की छाया में बैठने वालों को ज्योति प्रदान करे
और हमारे चरणों को शान्ति-पथ पर अग्रसर करे।"
पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।
अग्र. : प्रभु ने अपनी दया की याद करके हमें अपने में, अपने हृदय में ले लिया है; अल्लेलूया।
अगुआ :हे येसु, हम तुझसे प्रार्थना करते हैं जिनमें हम अपनी आत्माओं के लिए विश्राम पाते हैं।
समूह : हे प्रियतम येसु! हम पर दया कर।
• हे येसु तेरा हृदय भाले से छेदा गया जहाँ से रक्त और जल बह निकला, जिससे तेरी दुल्हन कलीसिया का उदगाम हो – तू उसे पवित्र और निष्कलंक रख, जिसमें न कोई दाग हो और न झुर्री।
• हे येसु, ईश्वर के पावन मंदिर, मनुष्यों ने तुझे मृत्यु-दंड दिलाया था, किन्तु पिता ने तुझे पुनर्जीवित किया – कलीसिया को परमेश्वर का पावन मंदिर बना ले।
• हे येसु, सभी हृदयों के राजा और केन्द्र, अपने असीम प्रेम और दया से तू सदा हमें अपने पास बुलाने से कभी पीछे नहीं हटता – अपना व्यवस्थान हमारे साथ सदा सजीव रख।
• हे येसु, हमारी शान्ति और मेल-मिलाप, क्रूस पर से तूने अपने शत्रुओं को क्षमा कर दिया और तू सब लोगों को शान्ति की एकता में ले आता है – हमें पिता के पास पहुँचने का मार्ग दिखा।
• हे येसु, हमारे जीवन और पुनरुत्थान, तू हमारा बोझ हल्का करता और हमारी आत्माओं को विश्राम देता है – सभी पापियों को तू अपनी ओर आकर्षिक कर।
• हे येसु, तू अपने असीम प्रेम के कारण मृत्यु तक आज्ञाकारी बना रहा – जो शान्ति की नींद सो रहे हैं, उन्हें अनन्त जीवन प्रदान कर।
हे हमारे पिता ....
अगुआ :हे सर्वशक्तिमान ईश्वर, तेरे परम प्रिय पुत्र के हृदय का उत्सव मनाते हुए हम तेरे प्रेम के अदभुत कार्यों का स्मरण कर रहे हैं। येसु के पवित्रतम हृदय से हम प्रचुर कृपा प्राप्त करें क्योंकि वह स्वर्गिक वरदानों का अक्षय स्रोत है। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।
समूह : आमेन।
अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।
समूह : आमेन।