अगुआ : हे ईश्वर, हमारी सहायता करने आ जा।
समूह : हे प्रभु, हमारी सहायता करने शीघ्र ही आ जा।
अगुआ : पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
समूह : जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।
धन्यवाद प्रभु तुझको सम्पूर्ण मन से हम देते हैं।
धरा गगन के ईश्वर तेरी स्तुति हम गाते हैं।
स्वर्ग के सभी दूत मिलकर गाते हैं तेरी महिमा-गान,
स्वर्ग में सदा गूँजते हैं स्वर, पावन पावन परिपावन,
हे परम पिता परमेश्वर उध्दारक सुत परमेश्वर,
पावन आत्मा परमेश्वर, करते तेरा जयजयकार।
तेरा शासन हम पर हो, दे दे अपना आशीर्वाद।
आस हमारी तुझ पर है, निशिदिन रहना साथ।
हे परम पिता परमेश्वर उध्दारक सुत परमेश्वर,
पावन आत्मा परमेश्वर, करते तेरा जयजयकार।
अग्र. 1 : ख्रीस्त प्रभु मेलख़ीसेदेक की तरह सदा के लिए पुरोहित हैं; अल्लेलूया।
प्रभु ने मेरे प्रभु ने कहा: "तुम मेरे दाहिने बैठ जाओ।
मैं तुम्हारे शत्रुओं को तुम्हारा पावदान बना दूँगा।"
ईश्वर सियोन से आपके राज्याधिकार का विस्तार करेगा।
आप दूर तक अपने शत्रुओं के देश पर शासन करेंगे।
आपकी सेना के संघटन के दिन
आपकी प्रजा आपका साथ देगी।
आपके सैनिक सुसज्जित हो कर
प्रभात की ज्योति में ओस की तरह चमकेंगे।
ईश्वर की यह शपथ अपरिवर्तनीय है
"तुम मेलखीसेदेक की तरह सदा पुरोहित बने रहोगे"।
ईश्वर आपके दाहिने विराजमान है।
जिस दिन राजा का क्रोध भड़क उठेगा,
वह अन्य राजाओं को कुचल देंगे।
वह मार्ग में जलस्रोत का पानी पी कर
अपना सिर ऊँचा करेंगे।
अग्र. : ख्रीस्त प्रभु मेलख़ीसेदेक की तरह सदा के लिए पुरोहित हैं; अल्लेलूया।
अग्र. 2 : हमारा ईश्वर स्वर्ग में है, वह जो चाहता है, वही करता है; अल्लेलूया।
प्रभु! तू प्रेममय और सत्यप्रतिज्ञ है।
हम को नहीं, हम को नहीं,
बल्कि अपना नाम महिमान्वित कर।
अन्य राष्ट्र क्यों कहते हैं: "कहाँ है उनका ईश्वर?"
हमारा ईश्वर स्वर्ग में है।
वह जो चाहता है, वही करता है।
उन लोगों की देवमूर्तियाँ चाँदी और सोने की हैं;
वे मनुष्यों द्वारा बनायी गयी हैं।
उनके मुख हैं, किन्तु वे नहीं बोलतीं;
आँखें है, किन्तु वे नहीं देखतीं।
उनके कान हैं, किन्तु वे नहीं सुनतीं;
नाक हैं, किन्तु वे नहीं सूंघतीं।
उनके हाथ हैं, किन्तु वे नहीं छूतीं; पैर हैं, किन्तु वे नहीं चलतीं।
उनके कण्ठ से एक भी शब्द नहीं निकलता।
जो उन्हें बनाते हैं, वे उनके सदृश बने
और वे सब भी, जो उन पर भरोसा रखते हैं।
इस्राएल के पुत्रों! प्रभु का भरोसा करो,
वही उनकी सहायता और ढाल है।
हारून की सन्तति! प्रभु का भरोसा करो।
वही उनकी सहायता और ढाल है।
प्रभु हम को याद करता है;
वह हमें आशीर्वाद प्रदान करेगा।
वह इस्राएल के घराने को आशीर्वाद प्रदान करेगा;
वह हारून के घराने को आशीर्वाद प्रदान करेगा;
वह प्रभु के श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेगा;
चाहे वे बड़े हों या छोटे।
प्रभु तुम को और तुम्हारी सन्तति को
सम्पन्नता और उन्नति प्रदान करे।
जिसने पृथ्वी और स्वर्ग बनाया है,
वही प्रभु तुम्हें आशीर्वाद प्रदान करे।
स्वर्ग, प्रभु का स्वर्ग है;
किन्तु उसने पृथ्वी मनुष्य को प्रदान की है।
मृतक प्रभु की स्तुति नहीं करते;
वे सब अधोलोक जाते हैं।
किन्तु हम अभी और अनन्त काल तक
प्रभु को धन्य कहते हैं। आमेन।
अग्र. : हमारा ईश्वर स्वर्ग में है, वह जो चाहता है, वही करता है; अल्लेलूया।
अग्र. 3 : ईश्वर के सब सेवको उसकी स्तुति करो; अल्लेलूया।
अल्लेलूया!
हमारे ईश्वर को विजय, महिमा और सामर्थ्य!
क्योंकि उसके निर्णय सच्चे और न्याय-संगत हैं। अल्लेलूया!
अल्लेलूया!
"तुम सब, जो ईश्वर की सेवा करते हो
और तुम छोटे-बड़े, जो उस पर श्रद्धा रखते हो,
हमारे ईश्वर की स्तुति करो।" अल्लेलूया!
अल्लेलूया!
हमारे सर्वशक्तिमान् प्रभु-ईश्वर ने राज्याधिकार ग्रहण किया है।
हम उल्लसित हो कर आनन्द मनायें
और ईश्वर की महिमा गायें, अल्लेलूया!
अल्लेलूया!
क्योंकि मेमने के विवाहोत्सव का समय आ गया है।
उसकी दुल्हन अपना श्रृंगार कर चुकी है, अल्लेलूया!
अग्र. : ईश्वर के सब सेवको उसकी स्तुति करो; अल्लेलूया।
अग्र. : नाकेदार पाप-मुक्त होकर अपने घर गया। क्योंकि जो अपने को बड़ा मानता है, वह छोटा बनाया जायेगा; किन्तु जो अपने को छोटा मानता है, वह बड़ा बनाया जायेगा।
"मेरी आत्मा प्रभु का गुणगान करती है,
मेरा मन अपने मुक्तिदाता ईश्वर में आनन्द मनाता है;
क्योंकि उसने अपनी दीन दासी पर कृपादृष्टि की है।
अब से सब पीढ़ियाँ मुझे धन्य कहेंगी;
क्योंकि सर्वशक्तिमान् ने मेरे लिए महान् कार्य किये हैं।
पवित्र है उसका नाम!
उसकी कृपा उसके श्रद्धालु भक्तों पर
पीढ़ी-दर-पीढ़ी बनी रहती है।
उसने अपना बाहुबल प्रदर्शित किया है,
उसने घमण्डियों को तितर-बितर कर दिया है।
उसने शक्तिशालियों को उनके आसनों से गिरा दिया
और दीनों को महान् बना दिया है।
उसने दरिंद्रों को सम्पन्न किया
और धनियों को ख़ाली हाथ लौटा दिया है।
इब्राहीम और उनके वंश के प्रति
अपनी चिरस्थायी दया को स्मरण कर,
उसने हमारे पूर्वजों के प्रति अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार
अपने दास इस्राएल की सुध ली है।"
पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।
अग्र. : नाकेदार पाप-मुक्त होकर अपने घर गया। क्योंकि जो अपने को बड़ा मानता है, वह छोटा बनाया जायेगा; किन्तु जो अपने को छोटा मानता है, वह बड़ा बनाया जायेगा।
अगुआ : सुसमाचार के द्वारा प्रभु येसु अपनी महिमा के भागी बनने के लिए हमें आमंत्रित करते हैं। आइये, उनके साथ मिलकर हम पिता से यह निवेदन करें ....
समूह : हे प्रभु! दया-भाव से हमारी प्रार्थना सुन।
• हम सब राष्ट्रों के लिए प्रार्थना करते हैं। वे सब उस मार्ग की खोज करें जो शान्ति की ओर अग्रसर करता है – मानव अधिकार तथा स्वतंत्रता का हर कहीं आदर हो, विश्व-सम्पत्ति के उपभोग में सब कोई सर्वत्र उदारता बरतें।
• हम कलीसिया के लिए भी प्रार्थना करते हैं। उसके संचालक अपने को तेरे सन्देश के ईमानदार परिचारक सिध्द करें – उसके सभी सदस्य विश्वास और आशा में दृढ़ बने रहें और सबके प्रति प्रेम-भाव की उसकी परिचर्या में तुझे पहचानें।
• हम अपने परिवार के ही नहीं, बल्कि उस समूह के लिए भी प्रार्थना करते हैं, जिसके हम भी सदस्य हैं – जिससे सब में तेरा स्वरूप हम देख सकें।
• हम अपने लिए भी प्रार्थना करते हैं कि आगामी दिनों में हम अपने हर काम-काज में औरों की सेवा करें और शान्तिपूर्वक विश्राम कर सकें।
• हम मृत विश्वासियों के लिए भी प्रार्थना करते हैं – कि वे तेरी दयालुता का अनुभव करते हुए अनन्त विश्रान्ति पायें।
हे हमारे पिता ....
अगुआ :हे प्रभु ईश्वर, तू हमारा विश्वास गहरा कर दे, हमारी प्रत्याशा प्रबल कर और हमारा प्रेम प्रज्ज्वलित कर। इससे तेरे आदेशों के प्रति प्रेम रखते हुए हम तेरे प्रतिज्ञात पुरस्कार प्राप्त कर सकें। हम यह निवेदन करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।
समूह : आमेन।
अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।
समूह : आमेन।