अगुआ : हे ईश्वर, हमारी सहायता करने आ जा।
समूह : हे प्रभु, हमारी सहायता करने शीघ्र ही आ जा।
अगुआ : पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
समूह : जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।
प्रभु ने मेरे प्रभु ने कहा: "तुम मेरे दाहिने बैठ जाओ।
मैं तुम्हारे शत्रुओं को तुम्हारा पावदान बना दूँगा।"
ईश्वर सियोन से आपके राज्याधिकार का विस्तार करेगा।
आप दूर तक अपने शत्रुओं के देश पर शासन करेंगे।
आपकी सेना के संघटन के दिन
आपकी प्रजा आपका साथ देगी।
आपके सैनिक सुसज्जित हो कर
प्रभात की ज्योति में ओस की तरह चमकेंगे।
ईश्वर की यह शपथ अपरिवर्तनीय है
"तुम मेलखीसेदेक की तरह सदा पुरोहित बने रहोगे"।
ईश्वर आपके दाहिने विराजमान है।
जिस दिन राजा का क्रोध भड़क उठेगा,
वह अन्य राजाओं को कुचल देंगे।
वह मार्ग में जलस्रोत का पानी पी कर
अपना सिर ऊँचा करेंगे।
अग्र. : उसने मसीह को मृतकों में से जिलाया और स्वर्ग में अपने दायें उसको बिठा दिया; अल्लेलूया।
अग्र. 2 : आप देव-मूर्तियाँ छोड़ कर जीवन्त ईश्वर की ओर अभिमुख हुए हैं, अल्लेलूया।
प्रभु! तू प्रेममय और सत्यप्रतिज्ञ है।
हम को नहीं, हम को नहीं,
बल्कि अपना नाम महिमान्वित कर।
अन्य राष्ट्र क्यों कहते हैं: "कहाँ है उनका ईश्वर?"
हमारा ईश्वर स्वर्ग में है।
वह जो चाहता है, वही करता है।
उन लोगों की देवमूर्तियाँ चाँदी और सोने की हैं;
वे मनुष्यों द्वारा बनायी गयी हैं।
उनके मुख हैं, किन्तु वे नहीं बोलतीं;
आँखें है, किन्तु वे नहीं देखतीं।
उनके कान हैं, किन्तु वे नहीं सुनतीं;
नाक हैं, किन्तु वे नहीं सूंघतीं।
उनके हाथ हैं, किन्तु वे नहीं छूतीं; पैर हैं, किन्तु वे नहीं चलतीं।
उनके कण्ठ से एक भी शब्द नहीं निकलता।
जो उन्हें बनाते हैं, वे उनके सदृश बने
और वे सब भी, जो उन पर भरोसा रखते हैं।
इस्राएल के पुत्रों! प्रभु का भरोसा करो,
वही उनकी सहायता और ढाल है।
हारून की सन्तति! प्रभु का भरोसा करो।
वही उनकी सहायता और ढाल है।
प्रभु हम को याद करता है;
वह हमें आशीर्वाद प्रदान करेगा।
वह इस्राएल के घराने को आशीर्वाद प्रदान करेगा;
वह हारून के घराने को आशीर्वाद प्रदान करेगा;
वह प्रभु के श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेगा;
चाहे वे बड़े हों या छोटे।
प्रभु तुम को और तुम्हारी सन्तति को
सम्पन्नता और उन्नति प्रदान करे।
जिसने पृथ्वी और स्वर्ग बनाया है,
वही प्रभु तुम्हें आशीर्वाद प्रदान करे।
स्वर्ग, प्रभु का स्वर्ग है;
किन्तु उसने पृथ्वी मनुष्य को प्रदान की है।
मृतक प्रभु की स्तुति नहीं करते;
वे सब अधोलोक जाते हैं।
किन्तु हम अभी और अनन्त काल तक
प्रभु को धन्य कहते हैं। आमेन।
अग्र. : आप देव-मूर्तियाँ छोड़ कर जीवन्त ईश्वर की ओर अभिमुख हुए हैं, अल्लेलूया।
अग्र. 3 : अल्लेलूया, हमारे ईश्वर को विजय, प्रताप और सामर्थ्य; अल्लेलूया।
अल्लेलूया!
हमारे ईश्वर को विजय, महिमा और सामर्थ्य!
क्योंकि उसके निर्णय सच्चे और न्याय-संगत हैं। अल्लेलूया!
अल्लेलूया!
"तुम सब, जो ईश्वर की सेवा करते हो
और तुम छोटे-बड़े, जो उस पर श्रद्धा रखते हो,
हमारे ईश्वर की स्तुति करो।" अल्लेलूया!
अल्लेलूया!
हमारे सर्वशक्तिमान् प्रभु-ईश्वर ने राज्याधिकार ग्रहण किया है।
हम उल्लसित हो कर आनन्द मनायें
और ईश्वर की महिमा गायें, अल्लेलूया!
अल्लेलूया!
क्योंकि मेमने के विवाहोत्सव का समय आ गया है।
उसकी दुल्हन अपना श्रृंगार कर चुकी है, अल्लेलूया!
अग्र.: अल्लेलूया, हमारे ईश्वर को विजय, प्रताप और सामर्थ्य; अल्लेलूया।
पापों के लिए एक ही बलिदान चढ़ाने के बाद, मसीह सदा के लिए ईश्वर के दाहिने विराजमान हो गये हैं, जहाँ वह उस समय की राह देखते हैं, जब उनके शत्रुओं को उनका पावदान बना दिया जायेगा; क्योंकि वह जिन लोगों को पवित्र करते हैं, उन को उन्होंने एक ही बलिदान द्वारा सदा के लिए पूर्णता तक पहुँचा दिया है।
लघु अनुवाक्य :
अगुआ : प्रभु सचमुच जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : प्रभु सचमुच जी उठे हैं; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
• वह सीमोन को दिखाई दिये हैं।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
अग्र. : यदि कोई मुझे प्यार करेगा, तो वह मेरी शिक्षा पर चलेगा। मेरा पिता उसे प्यार करेगा और हम उसके पास आकर उसमें निवास करेंगे; अल्लेलूया।
"मेरी आत्मा प्रभु का गुणगान करती है,
मेरा मन अपने मुक्तिदाता ईश्वर में आनन्द मनाता है;
क्योंकि उसने अपनी दीन दासी पर कृपादृष्टि की है।
अब से सब पीढ़ियाँ मुझे धन्य कहेंगी;
क्योंकि सर्वशक्तिमान् ने मेरे लिए महान् कार्य किये हैं।
पवित्र है उसका नाम!
उसकी कृपा उसके श्रद्धालु भक्तों पर
पीढ़ी-दर-पीढ़ी बनी रहती है।
उसने अपना बाहुबल प्रदर्शित किया है,
उसने घमण्डियों को तितर-बितर कर दिया है।
उसने शक्तिशालियों को उनके आसनों से गिरा दिया
और दीनों को महान् बना दिया है।
उसने दरिंद्रों को सम्पन्न किया
और धनियों को ख़ाली हाथ लौटा दिया है।
इब्राहीम और उनके वंश के प्रति
अपनी चिरस्थायी दया को स्मरण कर,
उसने हमारे पूर्वजों के प्रति अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार
अपने दास इस्राएल की सुध ली है।"
पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।
अग्र. : यदि कोई मुझे प्यार करेगा, तो वह मेरी शिक्षा पर चलेगा। मेरा पिता उसे प्यार करेगा और हम उसके पास आकर उसमें निवास करेंगे; अल्लेलूया।
अगुआ : आइये, हम पिता ईश्वर से निवेदन करें। उसने अपने पुत्र येसु मसीह को मृतकों में से पुनर्जीवित कर अपने दायें बिठाया है।
समूह : हे पिता, मसीह की महिमा द्वारा तू अपनी प्रजा की रक्षा कर।
• हे पिता, क्रूस की विजय द्वारा तूने येसु को पृथ्वी से उठा लिया – वह सब लोगों को अपनि ओर आकर्षित करे।
• ख्रीस्त के अन्नयन द्वारा अपने पवित्र आत्मा को कलीसिया में भेज दे – समस्त मानव परिवार के लिए उसे एकता का चिह्न बना दे।
• तू, जल और पवित्र आत्मा के द्वारा लोगों का पिता बन गया है – अनन्त जीवन में प्रेवेश पाने तक वे अपने बपतिस्मा की प्रतिज्ञाओम के प्रति विश्वस्त बने रहें।
• अपने पुत्र के अन्नयन द्वारा तू दीन-दुखियों को दिलासा, कैदियों को रिहाई और रोगियों को चंगाई प्रदान कर – समस्त संसार के लोग तेरे अदभुत वरदानोम में आनन्द-विभोर होवें।
• मृत विश्वासियों के जीवन-काल में तूने उनको अपने पुत्र के पावन शरीर और रक्त से परिपोषित किया था – वे पुनरुत्थान के दिन तेरे पुत्र की महिमा के भागीदार बनें।
हे हमारे पिता ....
अगुआ :हे सर्वशक्तिमान ईश्वर, हमें प्रेम की ओर सजग रहने की कृपा दे। पुनर्जीवित प्रभु के आदर में समर्पित इन दिनों का आनन्द मनाने के लिए जिस रहस्य का स्मरण हम उपासना में करते हैं, उसके अनुसार आचरण में भी दृढ़ रहना तू हमें सिखा। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।
समूह : आमेन।
अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।
समूह : आमेन।
अगुआ : ख्रीस्त की शांति में जाइये, अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : ईश्वर को धन्यवाद, अल्लेलूया, अल्लेलूया।