अपर सन्ध्या-वन्दना

ख्रीस्त के पावन शरीर और रक्त का महोत्सव


अगुआ : हे ईश्वर, हमारी सहायता करने आ जा।

समूह : हे प्रभु, हमारी सहायता करने शीघ्र ही आ जा।


अगुआ : पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।

समूह : जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।


मंगलगान

अन्तर्निहित हे ईश! प्रेम से करूँ वन्दना मैं तेरी,
रोटी द्राक्षारस रूपों में छिपी हुई सत्ता तेरी;
बुध्दि-भक्ति रह गयी तुम्हारे आराधन में,
अर्पित है यह हृदय तुम्हारे पद-पंकज अर्चन में।
प्रभु पद-पंकज अर्चन में।

वहाँ क्रूस की वेदी पर था छिपा हुआ देवत्व तुम्हारा
और यहाँ सब आँखों से ओझल है मानत्व तुम्हारा
पर विश्वास किये दोनों पर, बढ़ते जाते पग मेरे
पश्चात्तापी डाकू की विनती दुहरा धीरे-धीरे।

देख नहीं पाता घावों ओ मैं थॉमस की भाँति हे प्रभु,
फिर भी तुझेको अपना ईश्वर मानूँ मैं हर भाँति हे प्रभु,
दो ऐसा वरदान कि बढ़ती जावे दिन-दिन मेरेई भक्ति,
तुझ पर ही आश्रित हो जावे मेरी आशा औ’ अनुरक्ति।

अग्र. 1 : ख्रीस्त प्रभु सदा के लिए पुरोहित है। मेलखीसेदेक की भाँति उन्होंने रोटी और दाखरस की भेंट चढ़ायी।


स्तोत्र 109 मसीह : राजा और याजक

प्रभु ने मेरे प्रभु ने कहा: "तुम मेरे दाहिने बैठ जाओ।
मैं तुम्हारे शत्रुओं को तुम्हारा पावदान बना दूँगा।"
ईश्वर सियोन से आपके राज्याधिकार का विस्तार करेगा।
आप दूर तक अपने शत्रुओं के देश पर शासन करेंगे।

आपकी सेना के संघटन के दिन
आपकी प्रजा आपका साथ देगी।
आपके सैनिक सुसज्जित हो कर
प्रभात की ज्योति में ओस की तरह चमकेंगे।

ईश्वर की यह शपथ अपरिवर्तनीय है
"तुम मेलखीसेदेक की तरह सदा पुरोहित बने रहोगे"।
ईश्वर आपके दाहिने विराजमान है।

जिस दिन राजा का क्रोध भड़क उठेगा,
वह अन्य राजाओं को कुचल देंगे।
वह मार्ग में जलस्रोत का पानी पी कर
अपना सिर ऊँचा करेंगे।

अग्र. : ख्रीस्त प्रभु सदा के लिए पुरोहित है। मेलखीसेदेक की भाँति उन्होंने रोटी और दाखरस की भेंट चढ़ायी।

अग्र. 2 : मैं मुक्ति का प्याला उठाकर धन्यवाद का बलिदान चढ़ाऊँगा।


स्तोत्र 115 मिस्र देश से इस्राएल की मुक्ति।

यद्यपि मैंने कहा था, "मैं अत्यन्त दुःखी हूँ",
तब भी मैंने भरोसा नहीं छोड़ा।
मैंने संकट में पड़ कर यह भी कहा था,
"कोई मनुष्य विश्वसनीय नहीं है"।

प्रभु के सब उपकारों के लिए मैं उसे क्या दे सकता हूँ?
मैं मुक्ति का प्याला उठा कर प्रभु का नाम लूँगा।
मैं प्रभु की सारी प्रजा के सामने
प्रभु के लिए अपनी मन्नतें पूरी करूँगा।

अपने भक्तों की मृत्यु से प्रभु को भी दुःख होता है।
प्रभु! तूने मेरे बन्धन खोल दिये; क्योंकि मैं तेरा सेवक हूँ,
तेरा सेवक, तेरी सेविका का पुत्र।

मैं प्रभु का नाम लेते हुए धन्यवाद का बलिदान चढ़ाऊँगा।
येरूसालेम! मैं तेरे मध्य में ईश्वर के मन्दिर के प्रांगण में,
प्रभु की सारी प्रजा के सामने
प्रभु के लिए अपनी मन्नतें पूरी करूँगा।

अग्र. : मैं मुक्ति का प्याला उठाकर धन्यवाद का बलिदान चढ़ाऊँगा।

अग्र. 3 : हे प्रभु, तू है मार्ग, तू है सत्य, तू है संसार का जीवन।


भजन स्तुति : प्रकाशना 19:1-7

अल्लेलूया!
हमारे ईश्वर को विजय, महिमा और सामर्थ्य,
क्योंकि उसके निर्णय सच्चे और न्याय-संगत हैं। अल्लेलूया!

अल्लेलूया!
तुम सब, जो ईश्वर की सेवा करते हो
और तुम छोटे-बड़े, जो उस पर श्रद्धा रखते हो,
हमारे ईश्वर की स्तुति करो।" अल्लेलूया!

अल्लेलूया!
हमारे सर्वशक्तिमान् प्रभु-ईश्वर ने राज्याधिकार ग्रहण किया है।
हम उल्लसित हो कर आनन्द मनायें
और ईश्वर की महिमा गायें, अल्लेलूया!

अल्लेलूया!
क्योंकि मेमने के विवाहोत्सव का समय आ गया है।
उसकी दुल्हन अपना श्रृंगार कर चुकी है। अल्लेलूया!

अग्र. : हे प्रभु, तू है मार्ग, तू है सत्य, तू है संसार का जीवन।

धर्मग्रन्थ-पाठ : 1 कुरिन्थियों 11:23-25

मैंने प्रभु से सुना और आप लोगों को भी यही बताया कि जिस रात प्रभु ईसा पकड़वाये गये, उन्होंने रोटी ले कर धन्यवाद की प्रार्थना पढ़ी और उसे तोड़ कर कहा-यह मेरा शरीर है, यह तुम्हारे लिए है। यह मेरी स्मृति में किया करो। इसी प्रकार, ब्यारी के बाद उन्होंने प्याला ले कर कहा- यह प्याला मेरे रक्त का नूतन विधान है। जब-जब तुम उस में से पियो, तो यह मेरी स्मृति में किया करो।

लघु अनुवाक्य :
अगुआ : उसने उन्हें खाने का स्वर्ग की रोटी दी, अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : उसने उन्हें खाने का स्वर्ग की रोटी दी, अल्लेलूया, अल्लेलूया।
• मनुष्यों ने स्वर्गदूतों का भोजन चख लिया है।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।


मरिया गान

अग्र. : ओ पावन भोज! जिसमें हम ख्रीस्त के साथ सम्मिलित होते हैं, उनके दुख-भोग का स्मरण किया जाता है, उनकी कृपा से हमारे मन भर जाते हैं, और हमें मिलने वाली महिमा की प्रतिज्ञा दुहरायी जाती है; अल्लेलूया।

धन्य है प्रभु, इस्राएल का ईश्वर!
उसने अपनी प्रजा की सुध ली है
और उसका उद्धार किया है।
उसने अपने दास दाऊद के वंश में
हमारे लिए एक शक्तिशाली मुक्तिदाता उत्पन्न किया है।

वह अपने पवित्र नबियों के मुख से
प्राचीन काल से यह कहता आया है
कि वह शत्रुओं और सब बैरियों के हाथ से हमें छुड़ायेगा
और अपने पवित्र विधान को स्मरण कर
हमारे पूर्वजों पर दया करेगा।

उसने शपथ खा कर हमारे पिता इब्राहीम से कहा था
कि वह हम को शत्रुओं के हाथ से मुक्त करेगा,
जिससे हम निर्भयता, पवित्रता और धार्मिकता से
जीवन भर उसके सम्मुख उसकी सेवा कर सकें।

बालक! तू सर्वोच्च ईश्वर का नबी कहलायेगा,
क्योंकि प्रभु का मार्ग तैयार करने
और उसकी प्रजा को उस मुक्ति का ज्ञान कराने के लिए,
जो पापों की क्षमा द्वारा उसे मिलने वाली है,
तू प्रभु का अग्रदूत बनेगा।

हमारे ईश्वर की प्रेमपूर्ण दया से
हमें स्वर्ग से प्रकाश प्राप्त हुआ है,
जिससे वह अन्धकार और मृत्यु की छाया में बैठने वालों को ज्योति प्रदान करे
और हमारे चरणों को शान्ति-पथ पर अग्रसर करे।"

पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।

अग्र. : हे प्रभु! तू कितना भला है और कितना सौम्य है तेरा आत्मा! अपना भलापन दिखाने के लिए पुत्रों को तूने अच्छी चीज़ों से तृप्त किया और धनियों को तूने खाली हाथ लौटाया है।


सामूहिक निवेदन


अगुआ :सभी लोग उस भोजन के लिए आमंत्रित हैं जिसमें येसु मसीह संसार के जीवन के लिए अपना शरीर और रक्त प्रदान करते हैं। हम आग्रहपूर्वक उनसे निवेदन करें।
समूह : हे प्रभु येसु, हमें अनन्त जीवन की रोटी दे।
• तूने अपनी यादगार में हमें यूखारिस्तीय भोज सम्पन्न करने का आदेश दिया है – कलीसिया को इस रहस्य के योग्य समारोह से सम्पन्न बना दे।
• हे प्रभु येसु, शाश्वत महापुरोहित, तूने अपने पुरोहितों को संस्कारों के परिचारक बनने का अधिकार दिया है – तेरी सहायता पाकर वे उदारतापूर्वक हर्षित मन से तेरे कामों में हाथ बटायें।
• हे प्रभु येसु, स्वर्ग से उतर आये मन्ना, जो तेरी रोटी बाँट कर खाते हैं तू उन्हें एक मन बना दे – तू उन्हें शान्ति और एकता प्रदान कर जो तुझमें विश्वास करते हैं।
• हे प्रभु येसु, स्वर्गिक वैद्य तथा जीवनदाता, जो तेरी रोटी खाते हैं उन्हें तू पुनरुत्थान की आशा और संजीवन का चिर-उपचार प्रदान कर – रोगियों को स्वास्थ्य और पापियों को क्षमा-प्राप्ति की पूर्ण आशा का वरदान दे।
• ये प्रभु येसु, तू अपनी राजसी महिमा में फिर आने वाला है – हम जानते हैं कि जब-जब हम तेरे मुक्ति रहस्यों का अनुष्ठान करते हैं, तेरे पुनरुत्थान तक तेरी मृत्यु की घोषणा करते हैं – जो तुझमें विश्वास कर चिर-निद्रा में सो गये हैं, उन सबको अपने पुनरुत्थान के भागी बना।

हे हमारे पिता ....



समापन प्रार्थना


अगुआ :हे प्रभु येसु, तूने कलीसिया को अपने दुख-भोग के स्मारक-स्वरूप एक अपूर्व संस्कार प्रदान किया है। अपने शरीर और रक्त के रहस्य की इस प्रकार उपासना करना हमें सिखा कि इसकी मुक्तिदायिनी कृपा हमें सदा पवित्र करती रहे। तू पिता और पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीता और राज्य करता है।

समूह : आमेन।

अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।

समूह : आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!