पूर्व सन्ध्या-वन्दना

येसु के पवित्रतम हृदय का महोत्सव


अगुआ : हे ईश्वर, हमारी सहायता करने आ जा।

समूह : हे प्रभु, हमारी सहायता करने शीघ्र ही आ जा।


अगुआ : पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।

समूह : जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।


मंगलगान

हे येसु प्यारे येसु, तू मुझ पर आज दया कर,
अपने दिल सा बना दे, मेरे दिल को अपना कर।

छेदा गया तेरा दिल, मेरे पापों के कारण,
बह गया प्रेम का झरना, धोकर मुझे पावन कर।

है प्रेम का प्यासा वह, निज भक्तों का उपकारक,
अपमान से है छेदित, फिर भी करुणा का सागर

पत्थर-सा है मेरा दिल, उसे तेरे योग्य बनाकर,
अपना निवास बना अब, मेरी विनती तू पूरी कर।

सब तुझको धन्य मनायें, परिवार को तुझे चढ़ायें,
सब देश एक हो जायें, तेरा युग-युग गान गाकर।

अग्र. 1 : ईश्वर ने हमें शाश्वत प्रेम से प्यार किया। जब येसु पृथ्वी के ऊपर उठाये गये, उन्होंने हमें अपनी दयालुता दिखायी और अपने पवित्र हृदय को प्यार करने के लिए हमें आकर्षित किया।


स्तोत्र 112 प्रभु का नाम धन्य है।

प्रभु के सेवकों! स्तुतिगान करो! प्रभु के नाम की स्तुति करो!
धन्य है प्रभु का नाम, अभी और अनन्त काल तक!
सूर्योदय से सूर्यास्त तक प्रभु के नाम की स्तुति हो।

प्रभु सभी राष्ट्रों का शासक है।
उसकी महिमा आकाश से भी ऊँची है।
हमारे प्रभु-ईश्वर के सदृश कौन?
वह उच्च सिंहासन पर विराजमान हो कर
स्वर्ग और पृथ्वी, दोनों पर दृष्टि रखता है।

वह धूल में से दीन को और कूड़े पर से दरिद्र को ऊपर उठाता है।
वह उन्हें शासकों के साथ बैठाता है,
अपनी प्रजा के शासकों के साथ।
वह वन्ध्या को आनन्द प्रदान कर
उसे पुत्रवती माता के रूप में घर में बसाता है।

अग्र. : ईश्वर ने हमें शाश्वत प्रेम से प्यार किया। जब येसु पृथ्वी के ऊपर उठाये गये, उन्होंने हमें अपनी दयालुता दिखायी और अपने पवित्र हृदय को प्यार करने के लिए हमें आकर्षित किया।

अग्र. 2 : तुम मुझसे सीखो, क्योंकि मैं स्वभाव से नम्र और विनीत हूँ। तुम अपनी आत्माओं के लिए शान्ति पाओगे।


स्तोत्र 145 प्रभु का भरोसा करने वाले धन्य हैं।

मेरी आत्मा! प्रभु की स्तुति करो।
मैं जीवन भर प्रभु की स्तुति करूँगा।
जब तक जीवित रहूँगा, मैं प्रभु के भजन गाऊँगा।

न तो शासकों का भरोसा करो
और न किसी मनुष्य का, जो बचाने में असमर्थ हैं।
वे प्राण निकलते ही मिट्टी में मिल जाते हैं
और उसी दिन उनकी सब योजनाएँ व्यर्थ हो जाती हैं।

धन्य है वह, जिसका सहायक याकूब का ईश्वर है,
जो अपने प्रभु-ईश्वर का भरोसा करता है!
उसने ही स्वर्ग और पृथ्वी को बनाया है,
समुद्र को और जो कुछ उस में है।

प्रभु सदा ही सत्यप्रतिज्ञ है।
वह पददलितों को न्याय दिलाता और भूखों को तृप्त करता है।
प्रभु बन्दियों को मुक्त करता है।
प्रभु अन्धों को दृष्टि प्रदान करता है।

प्रभु झुके हुए को सीधा करता है। प्रभु धर्मियों को प्यार करता है।
प्रभु परदेशियों की रक्षा करता है।
वह अनाथ तथा विधवा को सँभालता,
किन्तु विधर्मियों के मार्ग में बाधा डालता है।

प्रभु सदा-सर्वदा राज्य करता रहेगा।
सियोन! वह पीढ़ी-दर-पीढी तेरा ईश्वर है। अल्लेलूया!

अग्र. : तुम मुझसे सीखो, क्योंकि मैं स्वभाव से नम्र और विनीत हूँ। तुम अपनी आत्माओं के लिए शान्ति पाओगे।

अग्र. 3 : मैं हूँ भला चरवाहा जो अपनी भेड़ों को हरे-भरे चरागाहों में ले चलता है। मैं अपने प्राण अपनी भेड़ों के लिए समर्पित करता हूँ।


भजन स्तुति : प्रकाशना 4:11, 5:9-10,12

हमारे पुभु-ईश्वर! तू महिमा, सम्मान और सामर्थ्य का अधिकारी है;
क्योंकि तूने विश्व की सृष्टि की।
तेरी इच्छा से वह अस्तित्व में आया और उसकी सृष्टि हुई है।"

तू पुस्तक ग्रहण कर उसकी मोहरें खोलने योग्य है,
क्योंकि तेरा वध किया गया है।
तूने अपना रक्त बहा कर ईश्वर के लिए
प्रत्येक वंश, भाष्षा, प्रजाति और राष्ष्ट्र से मनुष्ष्यों को खरीद लिया।

तूने उन्हें हमारे ईश्वर की दृष्टि में याजकों का राजवंश बना दिया है
और वे पृथ्वी पर राज्य करेंगे।"
बलि चढ़ाया हुआ मेमना सामर्थ्य, वैभव, प्रज्ञा, शक्ति, सम्मान,
महिमा तथा स्तुति का अधिकारी है।

अग्र. : मैं हूँ भला चरवाहा जो अपनी भेड़ों को हरे-भरे चरागाहों में ले चलता है। मैं अपने प्राण अपनी भेड़ों के लिए समर्पित करता हूँ।

धर्मग्रन्थ-पाठ : एफेसियों 5:25-27

मसीह ने कलीसिया को प्यार किया। उन्होंने उसके लिए अपने को अर्पित किया, जिससे वह उसे पवित्र कर सकें और वचन तथा जल के स्नान द्वारा शुद्ध कर सकें; क्योंकि वह एक ऐसी कलीसिया अपने सामने उपस्थित करना चाहते थे, जो महिमामय हो, जिस में न दाग हो, न झुर्री और न कोई दूसरा दोष, जो पवित्र और निष्कलंक हो।

लघु अनुवाक्य :
अगुआ : ख्रीस्त येसु ने हमें प्यार किया और अपने रक्त से हमारे पापों को धो डाला है।
समूह : ख्रीस्त येसु ने हमें प्यार किया और अपने रक्त से हमारे पापों को धो डाला है।
• उन्होंने हमें एक राष्ट्र और अपने पिता ईश्वर की सेवा-उपासना के लिए एक याजकवर्ग बना दिया है।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।


मरिया गान

अग्र. : मैं पृथ्वी पर आग लेकर आया हूँ और मेरी कितनी अभिलाषा है कि वह अग्नि धधक उठे।

धन्य है प्रभु, इस्राएल का ईश्वर!
उसने अपनी प्रजा की सुध ली है
और उसका उद्धार किया है।
उसने अपने दास दाऊद के वंश में
हमारे लिए एक शक्तिशाली मुक्तिदाता उत्पन्न किया है।

वह अपने पवित्र नबियों के मुख से
प्राचीन काल से यह कहता आया है
कि वह शत्रुओं और सब बैरियों के हाथ से हमें छुड़ायेगा
और अपने पवित्र विधान को स्मरण कर
हमारे पूर्वजों पर दया करेगा।

उसने शपथ खा कर हमारे पिता इब्राहीम से कहा था
कि वह हम को शत्रुओं के हाथ से मुक्त करेगा,
जिससे हम निर्भयता, पवित्रता और धार्मिकता से
जीवन भर उसके सम्मुख उसकी सेवा कर सकें।

बालक! तू सर्वोच्च ईश्वर का नबी कहलायेगा,
क्योंकि प्रभु का मार्ग तैयार करने
और उसकी प्रजा को उस मुक्ति का ज्ञान कराने के लिए,
जो पापों की क्षमा द्वारा उसे मिलने वाली है,
तू प्रभु का अग्रदूत बनेगा।

हमारे ईश्वर की प्रेमपूर्ण दया से
हमें स्वर्ग से प्रकाश प्राप्त हुआ है,
जिससे वह अन्धकार और मृत्यु की छाया में बैठने वालों को ज्योति प्रदान करे
और हमारे चरणों को शान्ति-पथ पर अग्रसर करे।"

पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।

अग्र. : मैं पृथ्वी पर आग लेकर आया हूँ और मेरी कितनी अभिलाषा है कि वह अग्नि धधक उठे।


सामूहिक निवेदन


अगुआ :हे येसु, हम तुझसे प्रार्थना करते हैं जिनमें हम अपनी आत्माओं के लिए विश्राम पाते हैं।
समूह : हे प्रियतम येसु! हम पर दया कर।
• हे येसु तेरा हृदय भाले से छेदा गया जहाँ से रक्त और जल बह निकला, जिससे तेरी दुल्हन कलीसिया का उदगाम हो – तू उसे पवित्र और निष्कलंक रख, जिसमें न कोई दाग हो और न झुर्री।
• हे येसु, ईश्वर के पावन मंदिर, मनुष्यों ने तुझे मृत्यु-दंड दिलाया था, किन्तु पिता ने तुझे पुनर्जीवित किया – कलीसिया को परमेश्वर का पावन मंदिर बना ले।
• हे येसु, सभी हृदयों के राजा और केन्द्र, अपने असीम प्रेम और दया से तू सदा हमें अपने पास बुलाने से कभी पीछे नहीं हटता – अपना व्यवस्थान हमारे साथ सदा सजीव रख।
• हे येसु, हमारी शान्ति और मेल-मिलाप, क्रूस पर से तूने अपने शत्रुओं को क्षमा कर दिया और तू सब लोगों को शान्ति की एकता में ले आता है – हमें पिता के पास पहुँचने का मार्ग दिखा।
• हे येसु, हमारे जीवन और पुनरुत्थान, तू हमारा बोझ हल्का करता और हमारी आत्माओं को विश्राम देता है – सभी पापियों को तू अपनी ओर आकर्षिक कर।
• हे येसु, तू अपने असीम प्रेम के कारण मृत्यु तक आज्ञाकारी बना रहा – जो शान्ति की नींद सो रहे हैं, उन्हें अनन्त जीवन प्रदान कर।

हे हमारे पिता ....



समापन प्रार्थना


अगुआ :हे सर्वशक्तिमान ईश्वर, तेरे परम प्रिय पुत्र के हृदय का उत्सव मनाते हुए हम तेरे प्रेम के अदभुत कार्यों का स्मरण कर रहे हैं। येसु के पवित्रतम हृदय से हम प्रचुर कृपा प्राप्त करें क्योंकि वह स्वर्गिक वरदानों का अक्षय स्रोत है। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।

समूह : आमेन।

अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।

समूह : आमेन।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!