अगुआ : हे ईश्वर, हमारी सहायता करने आ जा।
समूह : हे प्रभु, हमारी सहायता करने शीघ्र ही आ जा।
अगुआ : पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
समूह : जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।
प्रभु के सेवकों! स्तुतिगान करो! प्रभु के नाम की स्तुति करो!
धन्य है प्रभु का नाम, अभी और अनन्त काल तक!
सूर्योदय से सूर्यास्त तक प्रभु के नाम की स्तुति हो।
प्रभु सभी राष्ट्रों का शासक है।
उसकी महिमा आकाश से भी ऊँची है।
हमारे प्रभु-ईश्वर के सदृश कौन?
वह उच्च सिंहासन पर विराजमान हो कर
स्वर्ग और पृथ्वी, दोनों पर दृष्टि रखता है।
वह धूल में से दीन को और कूड़े पर से
दरिद्र को ऊपर उठाता है।
वह उन्हें शासकों के साथ बैठाता है,
अपनी प्रजा के शासकों के साथ।
वह वन्ध्या को आनन्द प्रदान कर
उसे पुत्रवती माता के रूप में घर में बसाता है।
अग्र. : प्रभु ईश्वर सर्वोच्च में विराजमान है, और वह कूड़े पर से दीन-हीन को ऊपर उठाता है; अल्लेलूया।
अग्र. 2 : प्रभु, तूने मेरे बंधन खोल दिये; धन्यवाद का बलिदान मैं तुझे चढ़ाऊँगा; अल्लेलूया।
यद्यपि मैंने कहा था, "मैं अत्यन्त दुःखी हूँ",
तब भी मैंने भरोसा नहीं छोड़ा।
मैंने संकट में पड़ कर यह भी कहा था,
"कोई मनुष्य विश्वसनीय नहीं है"।
प्रभु के सब उपकारों के लिए मैं उसे क्या दे सकता हूँ?
मैं मुक्ति का प्याला उठा कर प्रभु का नाम लूँगा।
मैं प्रभु की सारी प्रजा के सामने
प्रभु के लिए अपनी मन्नतें पूरी करूँगा।
अपने भक्तों की मृत्यु से प्रभु को भी दुःख होता है।
प्रभु! तूने मेरे बन्धन खोल दिये; क्योंकि मैं तेरा सेवक हूँ,
तेरा सेवक, तेरी सेविका का पुत्र।
मैं प्रभु का नाम लेते हुए धन्यवाद का बलिदान चढ़ाऊँगा।
येरूसालेम! मैं तेरे मध्य में ईश्वर के मन्दिर के प्रांगण में,
प्रभु की सारी प्रजा के सामने
प्रभु के लिए अपनी मन्नतें पूरी करूँगा।
अग्र. : प्रभु, तूने मेरे बंधन खोल दिये; धन्यवाद का बलिदान मैं तुझे चढ़ाऊँगा; अल्लेलूया।
अग्र. 3 :ईश्वर का पुत्र होने पर भी उन्होंने दुख सह कर आज्ञा-पालन करना सीखा और उन सबके लिए मुक्ति के स्रोत बन गये जो उनकी आज्ञाओं का पालन करते हैं; अल्लेलूया।
यद्यपि येसु मसीह ईश्वर थे
और उन को पूरा अधिकार था
कि वह ईश्वर की बराबरी करें,
फिर भी उन्होंने दास का रूप धारण कर
तथा मनुष्यों के समान बन कर
अपने को दीन-हीन बना लिया
और उन्होंने मनुष्य का रूप धारण करने के बाद
मरण तक, हाँ क्रूस पर मरण तक, आज्ञाकारी बन कर
अपने को और भी दीन बना लिया।
इसलिए ईश्वर ने उन्हें महान् बनाया
और उन को वह नाम प्रदान किया,
जो सब नामों में श्रेष्ठ है,
जिससे ईसा का नाम सुन कर आकाश,
पृथ्वी तथा अधोलोक के सब निवासी घुटने टेकें
और पिता की महिमा के लिए
सब लोग यह स्वीकार करें कि ईसा मसीह प्रभु हैं।
अग्र. : ईश्वर का पुत्र होने पर भी उन्होंने दुख सह कर आज्ञा-पालन करना सीखा और उन सबके लिए मुक्ति के स्रोत बन गये जो उनकी आज्ञाओं का पालन करते हैं; अल्लेलूया।
आप लोग चुने हुए वंश, राजकीय याजक-वर्ग, पवित्र राष्ट्र तथा ईश्वर की निजी प्रजा हैं, जिससे आप उसके महान् कार्यों का बखान करें, जो आप लोगों को अन्धकार से निकाल कर अपनी अलौकिक ज्योति में बुला लाया। पहले आप ’प्रजा नहीं’ थे, अब आप ईश्वर की प्रजा हैं। पहले आप ’कृपा से वंचित’ थे, अब आप उसके कृपापात्र हैं।
लघु अनुवाक्य :
अगुआ : पवित्र आत्मा हमारा सहायक है; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : पवित्र आत्मा हमारा सहायक है; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
• वही तुम्हें सारी बातें सिखायेगा।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
अग्र. : मैं तुम लोगों को अनाथ छोड़ कर नहीं जाऊँगा। अब मैं जा रहा हूँ किन्तु मैं तुम्हें फिर देखूँगा और तुम आनन्द मनाओगे; अल्लेलूया।
"मेरी आत्मा प्रभु का गुणगान करती है,
मेरा मन अपने मुक्तिदाता ईश्वर में आनन्द मनाता है;
क्योंकि उसने अपनी दीन दासी पर कृपादृष्टि की है।
अब से सब पीढ़ियाँ मुझे धन्य कहेंगी;
क्योंकि सर्वशक्तिमान् ने मेरे लिए महान् कार्य किये हैं।
पवित्र है उसका नाम!
उसकी कृपा उसके श्रद्धालु भक्तों पर
पीढ़ी-दर-पीढ़ी बनी रहती है।
उसने अपना बाहुबल प्रदर्शित किया है,
उसने घमण्डियों को तितर-बितर कर दिया है।
उसने शक्तिशालियों को उनके आसनों से गिरा दिया
और दीनों को महान् बना दिया है।
उसने दरिंद्रों को सम्पन्न किया
और धनियों को ख़ाली हाथ लौटा दिया है।
इब्राहीम और उनके वंश के प्रति
अपनी चिरस्थायी दया को स्मरण कर,
उसने हमारे पूर्वजों के प्रति अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार
अपने दास इस्राएल की सुध ली है।"
पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।
अग्र. : मैं तुम लोगों को अनाथ छोड़ कर नहीं जाऊँगा। अब मैं जा रहा हूँ किन्तु मैं तुम्हें फिर देखूँगा और तुम आनन्द मनाओगे; अल्लेलूया
अगुआ : धन्य हो येसु मसीह, ईश्वर के पुत्र। यर्दन नदी में पवित्र आत्मा कपोत के रूप में उन पर उतरा। यह कहते हुए अपनी प्रार्थना की पुष्टि करें।
समूह : आमेन, आमेन।
• हे प्रभु येसु, तू कलीसिया के नवीकरण के लिए अपने पवित्र आत्मा को भेज दे और प्रत्याशा से उसे प्रदीप्त कर।
• सब राष्ट्र तुझे अपना प्रभु और राजा मानें – इस्राएली जनता को अपनी प्रजा बना जिससे वह तेरी कही जाये।
• तू हमें उदार बना और हमें नम्रता प्रदान कर – हम औरों की सेवा की चिन्ता करते हुए स्वार्थ की भावना त्याग दें।
• पेन्तेकोस्त के दिन तूने बाबुल की घटना को उलटा कर दिया। जिसने मानव समुदाय को बिभाजित और भ्रमित कर दिया था – तेरे पवित्र आत्मा के द्वारा सब के सब विश्वास और भाईचारे की एक भाषा बोलें।
• तेरा पवित्र आत्मा हमारे अभ्यंतर में निवास करे – जिससे हमारे नश्वर शरीर को नई जान मिले।
हे हमारे पिता ....
अगुआ :हे प्रभु ईश्वर, हम विश्वास करते हैं कि मनुष्यों के मुक्तिदाता मसीह तेरे साथ महिमा में विराजमान हैं। हमारी प्रार्थना सुन ले और उनके प्रतिज्ञानुसार हमें युगानुयुग उनके सान्निध्य का अनुभव करने दे। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।
समूह : आमेन।
अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।
समूह : आमेन।
अगुआ : ख्रीस्त की शांति में जाइये, अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : ईश्वर को धन्यवाद, अल्लेलूया, अल्लेलूया।