अगुआ : प्रभु! हमारे अधरों को खोल दे।
समूह : और हम तेरे नाम का गुणगान करेंगे।
अग्र. 1 : प्रभु ने मृत्यु के पंजे से मेरे प्राण बचा लिए हैं; अल्लेलूया।
मैं प्रभु को प्यार करता हूँ;
क्योंकि वह मेरी पुकार सुनता है।
जिस दिन मैंने उसकी दुहाई दी, उसने मेरी सुनी।
मैं मृत्यु के बन्धनों से जकड़ा
और अधोलोक के फन्दों में फँसा हुआ था।
मैं संकट और शोक से घिरा हुआ था।
तब मैंने प्रभु का नाम ले कर पुकारा: "प्रभु! मेरे प्राणों की रक्षा कर!"
प्रभु न्यायप्रिय और दयालु है;
हमारा ईश्वर करुणामय है।
प्रभु निष्कपट लोगों की रक्षा करता है।
मैं निस्सहाय हो गया था और उसने मेरा उद्धार किया।
मेरी आत्मा! तू फिर शान्त हो जा,
क्योंकि प्रभु ने तेरा उपकार किया है। उसने मुझे मृत्यु से छुड़ाया।
उसने मेरे आँसू पोंछ डाले और मेरे पैरों को फिसलने नहीं दिया,
जिससे मैं जीवितों के देश में प्रभु के सामने चलता रहूँ।
अग्र. : प्रभु ने मृत्यु के पंजे से मेरे प्राण बचा लिए हैं; अल्लेलूया।
अग्र. 2 : अपनी आँख की पुतली की तरह प्रभु ने अपनी प्रजा की रक्षा की है; अल्लेलूया।
मैं अपनी आँखें पर्वतों की ओर उठता हूँ।
क्या वहाँ से मुझे सहायता मिलेगी?
जिसने स्वर्ग और पृथ्वी को बनाया है,
वही प्रभु मेरी सहायता करता है।
वह तुम्हारा पैर फिसलने न दे, तुम्हारा रक्षक न सोये।
नहीं, इस्राएल का रक्षक न तो सोता है और न झपकी लेता है।
प्रभु ही तुम्हारा रक्षक है।
वह छाया की तरह तुम्हारे दाहिने रहता है।
न तो दिन में सूर्य से तुम्हारी कोई हानि होगी
और न रात में चन्द्रमा से।
प्रभु तुम्हें हर बुराई से बचायेगा,
वह तुम्हारी आत्मा की रक्षा करेगा।
तुम जहाँ कहीं भी जाओगे, प्रभु तुम्हारी रक्षा करेगा,
अभी और अनन्त काल तक।
अग्र. : अपनी आँख की पुतली की तरह प्रभु ने अपनी प्रजा की रक्षा की है; अल्लेलूया।
अग्र. 3 : प्रभु मेरे जान की ढ़ाल है, वही मेरे गान का ताल है; अल्लेलूया।
सर्वशक्तिमान् प्रभु-ईश्वर! तेरे कार्य महान् और अपूर्व हैं।
राष्ष्ट्रों के राजा! तेरे मार्ग न्यायसंगत और सच्चे हैं।
प्रभु! कौन तुझ पर श्रद्धा
और तेरे नाम की स्तुति नहीं करेगा?
क्योंकि तू ही पवित्र है।
सभी राष्ष्ट्र आ कर तेरी आराधना करेंगे,
क्योंकि तेरे न्यायसंगत निर्णय प्रकट हो गये हैं।
अग्र. : प्रभु मेरे जान की ढ़ाल है, वही मेरे गान का ताल है; अल्लेलूया।
ईश्वर का पुत्र होने पर भी उन्होंने दुःख सह कर आज्ञापालन सीखा। वह पूर्ण रूप से सिद्ध बन कर और ईश्वर से मेलखि़सेदेक की तरह प्रधानयाजक की उपाधि प्राप्त कर उन सबों के लिए मुक्ति के स्रोत बन गये, जो उनकी आज्ञाओं का पालन करते हैं।
लघु अनुवाक्य
अगुआ : पवित्र आत्मा हमारा सहायक है; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : पवित्र आत्मा हमारा सहायक है; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
• वहीं तुम्हें सारी बातें सिखायेगा।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
अगुआ :आइये, हम ख्रीस्त येसु से निवेदन करें। वह पतित्र आत्मा से अभिषिक्त हुए हैं।
समूह : हे स्वर्गारोहित प्रभु, हमारी मध्यस्थता कर।
• हे प्रभु येसु, विश्व भर के ख्रीस्तीयों पर कृपा दृष्टि डाल – अपने पवित्र आत्मा के द्वारा तू उन्हें एकता के सूत्र में बाँध दे।
• उन सबको तू अपनी दिव्य ज्योति प्रदान कर जिन्हें तेरे नाम के कारण अत्याचार सहने पड़ते हैं – उन्हें सताने वालों को उत्तर देने की ज्योति प्रदान कर।
• हे प्रभु, सब कोई तुझे जानें, तू सच्ची दाखलता है – पवित्र आत्मा के फल उत्पन्न करने वाली अपनी शाखाएँ उन्हें बना ले।
• हे राजाधिराज, तू स्वर्गदूतों और मनुष्यों के आनन्द के लिए स्वर्गारोहित हुआ – तू हमारी दुनिया पर राज्य कर और सब राष्ट्रों पर शासन कर।
• तूने बपतिस्मा प्राप्त लोगों को अपने दुख-भोग एवं पुनरुत्थान के भागी बनाया – मृत्यु की घड़ी तेरे साथ अमर जीवन में प्रवेश पावें।
हे हमारे पिता ....
अगुआ :हे प्रभु ईश्वर, हमारे मुक्तिदाता के पुनरुत्थान द्वारा तू हमारा अमर जीवन बहाल करता है। हमें अपने दायें बैठा दे, जहाँ वह तेरे साथ सिंहासन पर विराजमान है। तूने बपतिस्मा में हमें नवजन्म दिया है। जब मसीह अपनी महिमा में पुन: पधारेंगे, तू हमें स्वर्गिक परमानन्द के परिधान से विभूषित कर। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।
समूह : आमेन।
अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।
समूह : आमेन।
अगुआ : ख्रीस्त की शांति में जाइये, अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : ईश्वर को धन्यवाद, अल्लेलूया, अल्लेलूया।