अगुआ : हे ईश्वर, हमारी सहायता करने आ जा।
समूह : हे प्रभु, हमारी सहायता करने शीघ्र ही आ जा।
अगुआ : पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
समूह : जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।
अग्र. 1 :ईश्वर ने संसार को इतना प्यार किया कि उसने उसके लिए अपने एकलौते पुत्र को अर्पित कर दिया; अल्लेलूया।
मेरे ईश्वर! मेरे राजा! मैं तेरी स्तुति करूँगा।
मैं सदा-सर्वदा तेरा नाम धन्य कहूँगा।
मैं दिन-प्रतिदिन तुझे धन्य कहूँगा।
मैं सदा-सर्वदा तेरे नाम की स्तुति करूँगा।
प्रभु महान् और अत्यन्त प्रशंसनीय है।
उसकी महिमा अगम है।
सब पीढ़ियाँ तेरी सृष्टि की प्रशंसा करती
और तेरे महान् कार्यों का बखान करती हैं।
मैं भी तेरे प्रताप, तेरे ऐश्वर्य
और तेरे महान् चमत्कारों का बखान करूँगा।
मैं भी तेरे विस्मयकारी कार्यों
और तेरी महिमा का वर्णन करूँगा।
लोग तेरी अपार कृपा की चरचा करते रहेंगे
और तेरी न्यायप्रियता का जयकार।
प्रभु दया और अनुकम्पा से परिपूर्ण है।
वह सहनशील और अत्यन्त प्रेममय है।
प्रभु सब का कल्याण करता और अपनी समस्त सृष्टि पर दया करता है।
प्रभु! तेरी समस्त सृष्टि तेरा धन्यवाद करेगी,
तेरे भक्त तुझे धन्य कहेंगे।
वे तेरे राज्य की महिमा गायेंगे और तेरे सामर्थ्य का बखान करेंगे,
जिससे सभी मनुष्य तेरे महान् कार्य
और तेरे राज्य की अपार महिमा जान जायें।
तेरे राज्य का कभी अन्त नहीं होगा।
तेरा शासन पीढ़ी-दर-पीढ़ी बना रहेगा।
अग्र. : ईश्वर ने संसार को इतना प्यार किया कि उसने उसके लिए अपने एकलौते पुत्र को अर्पित कर दिया; अल्लेलूया।
अग्र. 2 : युगों के अधिराज, अविनाशी, अदृश्य एवं अतुल्य ईश्वर को युगानुयुग सम्मान तथा महिमा हो; अल्लेलूया।
प्रभु अपनी सब प्रतिज्ञाएँ पूरी करता है,
वह जो कुछ कहता है, प्रेम से करता है।
प्रभु निर्बल को सँभालता
और झुके हुए को सीधा करता है।
सब तेरी ओर देखते और तुझ से यह आशा करते हैं
कि तू समय पर उन्हें भोजन प्रदान करेगा।
तू खुले हाथों देता और हर प्राणी को तृप्त करता है।
प्रभु जो कुछ करता है, ठीक ही करता है।
वह जो कुछ करता है, प्रेम से करता है।
वह उन सबों के निकट है, जो उसका नाम लेते हैं,
जो सच्चे हृदय से उस से विनती करते हैं।
जो उस पर श्रद्धा रखते हैं, वह उनका मनेारथ पूरा करता है।
वह उनकी पुकार सुन कर उनका उद्धार करता है।
प्रभु अपने भक्तों को सुरक्षित रखता,
किन्तु अधर्मियों का सर्वनाश करता है।
मेरा कण्ठ प्रभु की स्तुति करता रहेगा।
सभी मनुष्य सदा-सर्वदा उसका पवित्र नाम धन्य कहें।
अग्र. : युगों के अधिराज, अविनाशी, अदृश्य एवं अतुल्य ईश्वर को युगानुयुग सम्मान तथा महिमा हो; अल्लेलूया।
अग्र. 3 : प्रभु मेरी सुरक्षा और शक्ति है। वही मेरी मुक्ति है; अल्लेलूया।
सर्वशक्तिमान् प्रभु-ईश्वर! तेरे कार्य महान् और अपूर्व हैं।
राष्ष्ट्रों के राजा! तेरे मार्ग न्यायसंगत और सच्चे हैं।
प्रभु! कौन तुझ पर श्रद्धा और तेरे नाम की स्तुति नहीं करेगा?
क्योंकि तू ही पवित्र है।
सभी राष्ष्ट्र आ कर तेरी आराधना करेंगे,
क्योंकि तेरे न्यायसंगत निर्णय प्रकट हो गये हैं।
अग्र. : प्रभु मेरी सुरक्षा और शक्ति है। वही मेरी मुक्ति है; अल्लेलूया।
ईश्वर का पुत्र होने पर भी उन्होंने दुःख सह कर आज्ञापालन सीखा। वह पूर्ण रूप से सिद्ध बन कर और ईश्वर से मेलखि़सेदेक की तरह प्रधानयाजक की उपाधि प्राप्त कर उन सबों के लिए मुक्ति के स्रोत बन गये, जो उनकी आज्ञाओं का पालन करते हैं।
लघु अनुवाक्य
अगुआ : सब शिष्य आनन्दित हो उठे; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : सब शिष्य आनन्दित हो उठे; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
• उन्होंने प्रभु को देखा।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
अगुआ :जीवन के स्रोत और अदगुणों के उदगम, प्रभु येसु से हम निवेदन करें।
समूह : हे प्रभु, इस संसार में तू अपना राज्य कायम कर।
• हे प्रभु येसु, तेरा शरीर मरणाधीन हो गया किन्तु आत्मा में तू पुनर्जीवित हुआ – हम भी पाप के प्रति मर जायें और तेरे पुनरुत्थान के सामर्थ्य से नया जीवन जी सकें।
• तूने अपने प्रेरितों को दुनिया के कोने-कोने में मुक्ति का शुभ सन्देश सुनाने भेजा – जो लोग तेरे वचन का प्रचार करते हैं, वे पवित्र आत्मा में सजग रहें।
• तू स्वर्ग और पृथ्वी पर सत्य-साक्ष्य में सारा अधिकार प्राप्त किया – जो लोग प्रशासन के कर्णधार हैं, उनकी प्रशासनिक योजनाएँ सत्य और न्याय पर आधारित रहें।
• हमारी आँखें नये स्वर्ग और नयी पथ्वी पर लगी रहें – इस दुनिया के कल्याण और उसके उज्ज्वल भविष्य के प्रति हमें सतर्क बना।
• तू अपनी मृत्यु के बाद अधोलिक में उतरा और वहाँ बन्दी बने धर्मात्माओं को तूने उनकी मुक्ति की खुशखबरी सुनायी – मृत-विश्वासीगण तेरे महिमामय राज्य में तेरे पास पहुँचें। तू ही उनके आनन्द, आशा और विजय का स्रोत है।
हे हमारे पिता ....
अगुआ :हे प्रभु ईश्वर, हमारे उध्दार, स्वतंत्रता तथा मुक्ति के मूल स्रोत, हमारी विनय सुन ले। तूने अपने पुत्र के प्राण-बलि द्वारा हमारा निस्तार किया है। हमें तेरे कृपा-बल से जीने की शक्ति के साथ-साथ सुरक्षा-भाव का आनन्द प्रदान कर। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।
समूह : आमेन।
अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।
समूह : आमेन।
अगुआ : ख्रीस्त की शांति में जाइये, अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : ईश्वर को धन्यवाद, अल्लेलूया, अल्लेलूया।