सन्ध्या-वन्दना

पास्का का चौथा सप्ताह - बृहस्पतिवार


अगुआ : हे ईश्वर, हमारी सहायता करने आ जा।

समूह : हे प्रभु, हमारी सहायता करने शीघ्र ही आ जा।


अगुआ : पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।

समूह : जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।


मंगलगान


अग्र. 1 : प्रभु मेरे गढ़ का रक्षक है, वही मेरे प्राणों का तारणहार है; अल्लेलूया।


स्त्रोत्र 143:1-8 विजय और शान्ति के लिए पार्थना।

प्रभु, मेरी चट्टान, धन्य है! वह मेरे हाथों को युद्ध का
और मेरी उँगलियों को समर का प्रशिक्षण देता है।

वह मेरा सहायक है, मेरा शरणस्थान,
मेरा गढ़, मेरा मुक्तिदाता और मेरी ढाल।
मैं उसकी शरण जाता हूँ।
वह अन्य राष्ट्रों को मेरे अधीन करता है।

प्रभु! मनुष्य क्या है, जो तू उस पर ध्यान दे?
आदम का पुत्र क्या है, जो तू उसकी सुधि ले?
मनुष्य तो श्वास के सदृश है।
उसका जीवन छाया की तरह मिट जाता है।

प्रभु! आकाश खोल कर उतर आ!
पर्वतों का स्पर्श कर, जिससे वे धुआँ उगलें।
बिजली चमका और शत्रुओं को तितर बितर कर।
अपने बाण चला और उन्हें भगा दे।

ऊपर से अपना हाथ बढ़ा कर मुझे बचा,
भीषण जलधारा से, विदेशियों के हाथ से मुझे छुड़ा।
वे अपने मुँह से असत्य बोलते
और दाहिना हाथ उठा कर झूठी शपथ खाते हैं।

अग्र. : प्रभु मेरे गढ़ का रक्षक है, वही मेरे प्राणों का तारणहार है; अल्लेलूया।

अग्र. 2 : ईश्वर का धन्यवाद हो जिसने हमारे प्रभु येसु मसीह द्वारा हमें विजय प्रदान की है; अल्लेलूया।


स्त्रोत्र 143:9-15 विजय और शान्ति के लिए पार्थना।

ईश्वर! मैं तेरे लिए एक नया गीत गाऊँगा,
मैं वीणा बजाते हुए तेरी स्तुति करूँगा।
तू राजाओं को विजय दिलाता
और घातक तलवार से अपने दास दाऊद की रक्षा करता है।

तू मुझे विदेशियों के हाथ से छुड़ा।
वे अपने मुँह से असत्य बोलते
और दाहिना हाथ उठा कर
झूठी शपथ खाते हैं।

हमारे पुत्र बाल-वृक्षों की तरह हैं-
युवावस्था में पूर्ण विकसित।
हमारी पुत्रियाँ तराशे हुए खम्भों की तरह हैं-
महल के कोणों पर सुशोभित।

हमारे बखार हर प्रकार की उपज से भरपूर हैं।
हमारी भेड़ों के झुण्ड चरागाहों में हजारो-लाखों गुना बढ़ते हैं।
हमारे बैल भारी बोझ ढोते हैं।

हमारी चारदीवारी में न तो कोई दरार है,
न युद्ध का कोई उपक्रम है और न हमारे चैकों में कोई गोहार।

सौभाग्यशाली है वह प्रजा, जो इस तरह समृद्ध है!
सौभाग्यशाली है वह प्रजा, जिसका ईश्वर प्रभु है!

अग्र. : ईश्वर का धन्यवाद हो जिसने हमारे प्रभु येसु मसीह द्वारा हमें विजय प्रदान की है; अल्लेलूया।

अग्र. 3 : येसु मसीह कल, आज और अनन्त काल तक एकरूप रहते हैं; अल्लेलूया।


भजन स्तुति : प्रकाशना 11:17-18; 12:10-12

सर्वशक्तिमान् प्रभु-ईश्वर, जो है और जो था!
हम तुझे धन्यवावद देते हैं,

क्योंकि तूने अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन किया
और राज्याधिकार ग्रहण कर लिया है।

’राष्ट्र क्रुद्ध हो गये थे, किन्तु तेरा क्रोध आ गया है
और वह समय भी, जब मृतकों का न्याय किया जायेगा;

जब तेरे सेवकों, तेरे नबियों और तेरे सन्तों को पुरस्कार दिया जायेगा
और उन सबों को भी, चाहे वे छोटे या बड़े हों,
जो तेरे नाम पर श्रद्धा रखते हैं;

अब हमारे ईश्वर की विजय, सामर्थ्य तथा राजत्व
और उसके मसीह का अधिकार प्रकट हुआ है;

क्योंकि हमारे भाइयों का वह अभियोक्ता गिरा दिया गया है,
जो दिन-रात ईश्वर के सामने उस पर अभियोग लगाया करता था।

वे मेमने के रक्त और अपने साक्ष्य के द्वारा उस पर विजयी हुए,
क्योंकि उन्होंने अपने जीवन का मोह छोड़ कर मृत्यु का स्वागत किया;
इसलिए स्वर्ग और उसके निवासी आनन्द मनायें।

अग्र. : येसु मसीह कल, आज और अनन्त काल तक एकरूप रहते हैं; अल्लेलूया।

धर्मग्रन्थ-पाठ : 1 पेत्रुस 3:18,22

मसीह भी एक बार पापों के प्रायश्चित के लिए मर गये, धर्मी अधर्मियों के लिए मर गये, जिससे वह हम लोगों को ईश्वर के पास ले जाये। वह शरीर की दृष्टि से तो मारे गये, किन्तु आत्मा द्वारा जिलाये गये। येसु स्वर्ग के सभी दूतों को अपने अधीन कर ईश्वर के दाहिने विराजमान हैं।

लघु अनुवाक्य
अगुआ : सब शिष्य आनन्दित हो उठे; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : सब शिष्य आनन्दित हो उठे; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
• उन्होंने प्रभु को देखा।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।

मरियम गान


अग्र. : मैं भेड़ों का गड़ेरिया हूँ; मैं इसलिए आया हूँ कि वे जीवन प्राप्त करें; अल्लेलूया।

"मेरी आत्मा प्रभु का गुणगान करती है,
मेरा मन अपने मुक्तिदाता ईश्वर में आनन्द मनाता है;

क्योंकि उसने अपनी दीन दासी पर कृपादृष्टि की है।
अब से सब पीढ़ियाँ मुझे धन्य कहेंगी;
क्योंकि सर्वशक्तिमान् ने मेरे लिए महान् कार्य किये हैं।
पवित्र है उसका नाम!

उसकी कृपा उसके श्रद्धालु भक्तों पर
पीढ़ी-दर-पीढ़ी बनी रहती है।
उसने अपना बाहुबल प्रदर्शित किया है,
उसने घमण्डियों को तितर-बितर कर दिया है।

उसने शक्तिशालियों को उनके आसनों से गिरा दिया
और दीनों को महान् बना दिया है।
उसने दरिंद्रों को सम्पन्न किया
और धनियों को ख़ाली हाथ लौटा दिया है।

इब्राहीम और उनके वंश के प्रति
अपनी चिरस्थायी दया को स्मरण कर,
उसने हमारे पूर्वजों के प्रति अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार
अपने दास इस्राएल की सुध ली है।"

पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।

अग्र. : मैं भेड़ों का गड़ेरिया हूँ; मैं इसलिए आया हूँ कि वे जीवन प्राप्त करें; अल्लेलूया।


सामूहिक निवेदन

अगुआ :हम ख्रीस्त येसु से निवेदन करें। जो मृतकों में से जी उठने के लिए हमारी जीवन्त आशा है।
समूह : हे प्रतापी राजा, हमारी सुन।
• हे प्रभु येसु, तूने अपना रक्त बहाकर और मृतकों में से पुनर्जीवित होकर अपनी महिमा में प्रवेश किया – तू हमें भी अपने पिता के सम्मुख ले चल|
• तूने पुनरुत्थान से अपने शिष्यों के विश्वास को मजबूत कर दुनिया के कोने-कोने में भेजा; धर्माध्यक्ष और पुरोहित सुसमाचारी सन्देश के विश्वस्त सेवक बनें।
• तूने अपने पुनरुत्थान के द्वारा विश्वासियों को प्रएम और आशा के रक्त में बाँध दिया – हम तेरी शान्ति और मेल-मिलाप के परिचर्या में तेरे सहभागि बनें।
• तूने अपने पुनरुत्थान से मन्दिर के फाटक के पास पड़े विकलांग को चंगा कर दिया। रोग-शय्या में पड़े लोगों पर दया-दृष्टि डाल और उनमें अपनी महिमा प्रकट कर।
• तू मृतकोम मे से जी उठने वालों में पहलौठा है – जो तुझ पर भरोसा रखते है उनको अपनि महिमा के भागी बना।

हे हमारे पिता ....


समापन प्रार्थना

अगुआ :हे प्रभु ईश्वर, सृष्टि के समय हमारे मानव स्वभाव को तूने जो गरिमा प्रदान की थी, उससे कहीं बढ़ कर अब उस गरिमा को तू पुन: प्रदान करता है। अपने प्रेम-रहस्य में जिनका जीवन तूने बपतिस्मा द्वारा नवीन किया है उनमें अपनी कृपा अखंड बनाये रख। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।

समूह : आमेन।

अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।

समूह : आमेन।

अगुआ : ख्रीस्त की शांति में जाइये, अल्लेलूया, अल्लेलूया।

समूह : ईश्वर को धन्यवाद, अल्लेलूया, अल्लेलूया।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!