अगुआ : हे ईश्वर, हमारी सहायता करने आ जा।
समूह : हे प्रभु, हमारी सहायता करने शीघ्र ही आ जा।
अगुआ : पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
समूह : जैसे वह आदि में थी, अब है और अनन्त काल तक। आमेन।
अग्र. 1 :प्रभु ईश्वर ने उसे उसके पिता दऊद का सिंहासन प्रदान किया; अल्लेलूया।
प्रभु! दाऊद को याद कर और उसके समस्त कष्टों को,
प्रभु के सामने उसकी शपथ को,
याकूब के शक्तिमान् ईश्वर के प्रति उनकी मन्नत को।
"मैं अपने घर में प्रवेश नहीं करूँगा,
अपनी शय्या पर विश्राम नहीं करूँगा,
अपनी आँखों में नींद नहीं आने दूँगा,
अपनी पलकों को झपकी लेने नहीं दूँगा,
जब तक कि मैं ईश्वर के लिए स्थान न पाऊँ,
याकूब के शक्तिमान प्रभु के लिए निवास"।
हमने एफ्राता में मंजूषा के विषय में सुना
और उसे यार के मैदान में पाया।
"हम प्रभु के आवास को चलें,
हम उसके पावदान को दण्डवत करें।
प्रभु! तू अपनी तेजस्वी मंजूषा के साथ
अपने स्थायी आवास को चल।
तेरे याजक धार्मिकता के वस्त्र धारण करें,
तेरे भक्त आनन्द के गीत गायें।
अपने सेवक दाऊद के कारण
अपने अभिषिक्त को न त्याग।"
अग्र. : प्रभु ईश्वर ने उसे उसके पिता दऊद का सिंहासन प्रदान किया; अल्लेलूया।
अग्र. 2 : येसु मसीह ही सबका एकमात्र अधीश्वर है। वह राजाओं का राजा और प्रभुओं का प्रभु है; अल्लेलूया।
प्रभु ने शपथ खा कर दाऊद से प्रतिज्ञा की है।
वह अपने वचन से नहीं मुकरेगा।
"मैं तुम्हारे वंशज में से एक को
तुम्हारे सिंहासन पर बैठाऊँगा।
यदि तुम्हारे पुत्र मेरे विधान पर चलेंगे
और मेरे दिये हुए नियमों का पालन करेंगे,
तो उनके पुत्र भी सदा-सर्वदा के लिए
तुम्हारे सिंहासन पर बैठेंगे।"
क्योंकि प्रभु ने सियोन को चुना
और अपने निवास के लिए चाहा:
"यह मेरा स्थिरस्थायी निवास है,
मैं यहीं रहूँगा, क्योंकि मैंने सियोन को चुना है।
"मैं यहाँ के निवासियों को भरपूर भोजन प्रदान करूँगा,
मैं इसके दरिद्रों को रोटी दे कर तृप्त करूँगा।
मैं इसके याजकों को कल्याण के वस्त्र पहनाऊँगा।
इसके भक्त जन उल्लास के गीत गायेंगे।
मैं यहाँ दाऊद के लिए एक शक्तिशाली वंशज उत्पन्न करूँगा,
अपने मसीह के लिए एक प्रदीप जलाऊँगा।
उसके शत्रुओं को लज्जित होना पड़ेगा,
किन्तु उसके मस्तक पर मेरा मुकुट शोभायमान होगा।"
अग्र. : येसु मसीह ही सबका एकमात्र अधीश्वर है। वह राजाओं का राजा और प्रभुओं का प्रभु है; अल्लेलूया।
अग्र. 3 : हे प्रभु, तेरे सामर्थ्य और पवित्रता के प्रताप के सदृश्य कौन है?
"सर्वशक्तिमान् प्रभु-ईश्वर, जो है और जो था!
हम तुझे धन्यवावद देते हैं,
क्योंकि तूने अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन किया
और राज्याधिकार ग्रहण कर लिया है।
’राष्ट्र क्रुद्ध हो गये थे, किन्तु तेरा क्रोध आ गया है
और वह समय भी, जब मृतकों का न्याय किया जायेगा;
जब तेरे सेवकों, तेरे नबियों और तेरे सन्तों को पुरस्कार दिया जायेगा
और उन सबों को भी, चाहे वे छोटे या बड़े हों,
जो तेरे नाम पर श्रद्धा रखते हैं;
अब हमारे ईश्वर की विजय, सामर्थ्य तथा राजत्व
और उसके मसीह का अधिकार प्रकट हुआ है;
क्योंकि हमारे भाइयों का वह अभियोक्ता नीचे गिरा दिया गया है,
जो दिन-रात ईश्वर के सामने उस पर अभियोग लगाया करता था।
"वे मेमने के रक्त और अपने साक्ष्य के द्वारा उस पर विजयी हुए,
क्योंकि उन्होंने अपने जीवन का मोह छोड़ कर मृत्यु का
स्वागत किया; "इसलिए स्वर्ग और उसके निवासी आनन्द मनायें।
अग्र. : हे प्रभु, तेरे सामर्थ्य और पवित्रता के प्रताप के सदृश्य कौन है?
मसीह भी एक बार पापों के प्रायश्चित के लिए मर गये, धर्मी अधर्मियों के लिए मर गये, जिससे वह हम लोगों को ईश्वर के पास ले जाये। वह शरीर की दृष्टि से तो मारे गये, किन्तु आत्मा द्वारा जिलाये गये। येसु स्वर्ग के सभी दूतों को अपने अधीन कर ईश्वर के दाहिने विराजमान हैं।
लघु अनुवाक्य
अगुआ : सब शिष्य आनन्दित हो उठे; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : सब शिष्य आनन्दित हो उठे; अल्लेलूया, अल्लेलूया।
• उन्होंने प्रभु को देखा।
• पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा की महिमा हो।
अगुआ :जो मृत्यु में सो गये हैं, उनमें से सबसे पहले येसु मसीह जी उठे हैं। हम अपनी प्रार्थना में उनकी प्रशंसा करें।
समूह : हे पुनर्जीवित प्रभु, हमारी सुन।
• हे प्रभु, जिस कलीसिया का निर्माण तूने प्रेरितों की नींव पर किया है, उस की सुधि ले – तुझ पर विश्वास करने वाले सब पर तू अपनी आशिष बरसा।
• हे प्रभु, तू आत्मा और शरीर का चंगाईदाता है – तू अपनी मुक्ति के साथ हमारे पास आ जा।
• हे प्रभु, तू रोगियों को सान्त्वना और नव-स्फूर्ति प्रदान कर – उनके हर दुख-दर्द से उन्हें छुटकारा दिला दे।
• तू व्यथा से पीड़ित और शोषित लोगों की सहायता कर – तू दीन-दलितों का पक्ष लेकर उनकी रक्षा कर।
• तूने अपने दुख भोग एवं पुनरुत्थान द्वारा अमर जीवन प्राप्त किया है – हमारे मृत भाई-बहनों को तू अपने राज्य का परमानन्द प्रदान कर।
हे हमारे पिता ....
अगुआ : हे सर्वशक्तिमान शाश्वत ईश्वर, इस पास्का-काल में जब तूने अपने प्रेम की गहराई हमें प्रकट की है, हमारा हृदय तेरे प्रेम के प्रति अधिकाधिक खोल दे। तूने हमें अज्ञानता के अंधकार से छुड़ाया है। अब हमें तेरे सत्य-शिक्षा से अधिकाधिक अनुरक्त कर दे। हम यह प्रार्थना करते हैं, उन्हीं हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त तेरे पुत्र के द्वारा जो परमेश्वर होकर तेरे तथा पवित्र आत्मा के साथ युगानुयुग जीते और राज्य करते हैं।
समूह : आमेन।
अगुआ : प्रभु हमको आशीर्वाद दे, हर बुराई से हमारी रक्षा करे और हमें अनन्त जीवन तक ले चले।
समूह : आमेन।
अगुआ : ख्रीस्त की शांति में जाइये, अल्लेलूया, अल्लेलूया।
समूह : ईश्वर को धन्यवाद, अल्लेलूया, अल्लेलूया।