अगस्त 31

संत रेमण्ड नोनातुस

पेत्रुस नोलास्को, लैंगडोक के मूल निवासी, ने तेरहवीं शताब्दी की शुरुआत में एक धर्म समाज की स्थापना की, जिन्हें मर्सिडेरियन के रूप में जाना जाता है, जो मूरों द्वारा बंदी बनाए गए ख्रीस्तीयों को छुड़ौती देने के लिए समर्पित था।

धर्म समाज में सदस्यता लेने वालों में उन्होंने रेमण्ड नामक एक कैटलोनियन को प्रवेश दिया। इस रेमण्ड की मां अपने बेटे को जन्म देते हुए मर गई थी, और उन्हें एक सीज़ेरियन सेक्शन द्वारा जन्म दिया गया था - इसलिए उनका उपनाम नोनातुस, जिसका लतिनी भाषा में अर्थ होता है ‘जन्म नहीं हुआ‘। संत रेमण्ड नोनातुस इतने दृढ़ थे कि जब पेत्रुस नोलास्को मुख्य छुड़ौती के रूप में सेवानिवृत्त हुए, तो संत इस कार्यालय में उनके उत्तराधिकारी बने। उन्होंने बड़ी रकम के साथ अल्जीयर्स के लिए प्रस्थान किया, और वहाँ बहुतों की फिरौती दी।

जब उनका पैसा खत्म हो गया, तो संत रेमण्ड नोनातुस स्वयं पलायन कर सकते थे। लेकिन इसमें कई दासों को पीछे छोड़ना शामिल होता। इस कारण उन्होंने उनकी स्वतंत्रता के बदले में खुद को समर्पित कर दिया।

उनकी अपनी ज़िदगी अब बहुत खतरे में थी। अल्जीयर्स के मूर इस बात से नाराज थे कि वे उनके कुछ लोगों को बदलने में कामयाब रहे थे। राज्यपाल ने संत को सूली पर चढ़ाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया होता। उन्हें बचाने वाले अन्य लोग थे जिन्होंने महसूस किया कि इस विशेष ख्रीस्तीय के लिए एक समृद्ध छुड़ौती का भुगतान मिल जाएगा। फिर भी, उन्हें सड़कों पर सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे गए - आंशिक रूप से उन लोगों को हतोत्साहित करने के लिए जो उनसे ख्रीस्तीय धर्म सीखने के लिए प्रलोभित हो सकते थे। उनकी यातनाओं की रिपोर्ट ने शायद उनके मूरिश बंधुओं की क्रूरता को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया, लेकिन आठ महीने की यातना के बाद, पेत्रुस नोलास्को रेमण्ड नोनातुस की फिरौती के साथ पहुंचे। फिर भी वे वहीं रहना चाहते थे, और अधिक पुरुषों और महिलाओं को ख्रीस्तीय धर्म में लाने की उम्मीद में; लेकिन पेत्रुस नोलास्को ने इसे मना किया था।

उनकी वापसी पर, संत पिता ग्रेगरी ग्याहवें ने उन्हें कार्डिनल बनाया। संत पिता रेमण्ड नोनातुस को रोम में देखना चाहते थे, लेकिन वहां जाते समय वर्ष 1240 में वे बार्सिलोना के पास कार्डोना तक ही पहुंचे थे, जहां छत्तीस वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई। 1657 में संत पिता अलेक्ज़ेंडर सांतवें द्वारा संत घोषित संत रेमण्ड नोनातुस गर्भवती माताएं, नवजात शिशु, दाइयों आदि के संरक्षक संत है।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!