अगस्त 02

संत पेत्रुस जूलियन ऐमार्ड

दक्षिणपूर्वी फ्रांस में ला मुरे डीइसेरे में जन्मे, संत पेत्रुस जूलियन की विश्वास यात्रा ने उन्हें ग्रेनोबल के धर्मप्रांत (1834) में एक पुरोहित होने से लेकर मारिस्त धर्मसंघ (1839) में शामिल होने और अंत में धन्य संस्कार की मण्डली (1856) की स्थापना के लिए आकर्षित किया। इन परिवर्तनों के अलावा, पेत्रुस जूलियन ने गरीबी, बुलाहट के प्रति पिता का प्रारंभिक विरोध, गंभीर बीमारी, आंतरिक पूर्णता के लिए एक जनसेनवादी प्रयास और अपने नए धार्मिक समुदाय के लिए धर्मप्रांतीय और बाद में संत पिता की स्वीकृति प्राप्त करने जैसी अनेक कठिनाइयों का सामना किया।

एक मारिस्त रहते हुए उन्होंने एक धर्मक्षेत्राधिकारी के रूप में सेवा दी, अपनी यूखारिस्तीय भक्ति को गहन किया, विशेष रूप से कई पल्लीयों में चालीस घंटो के उनके प्रवचन के माध्यम से।

धन्य संस्कार की मण्डली ने पेरिस में बच्चों के साथ काम करना शुरू किया ताकि उन्हें अपना प्रथम परमप्रसाद ग्रहण करने के लिए तैयार किया जा सकें। वे गैर-अभ्यास करने वाले काथलिकों तक भी पहुंचे, उन्हें पश्चाताप करने और फिर से पवित्र परमप्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया।

वे नियमित रूप से पवित्र परमप्रसाद लेने के एक अथक समर्थक थे, एक विचार जिसे संत पिता पियुस दसवें द्वारा 1905 में और अधिक प्राधिकारिक समर्थन दिया गया था।

शुरूआत में यूखारिस्त के प्रति उदासीनता के लिए क्षतिपूर्ति के विचार से प्रेरित होकर, पेत्रुस जूलियन अंततः ख्रीस्त केंद्रित प्रेम की अधिक सकारात्मक आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित हुए। पुरुषों के समुदाय के सदस्य, जिन्हें पेत्रुस ने स्थापित किया था, वे एक सक्रिय प्रेरिताई के साथ-साथ यूखारिस्त में उपस्थित येसु पर बराबर ध्यान करते हुए अपना जीवन जीते थे। उन्होंने और मार्गुराइट गिलोट ने धन्य संस्कार के सेवकों की महिला मण्डली की स्थापना की।

पेत्रुस जूलियन ऐमार्ड को 1925 में धन्य घोषित किया गया था और द्वीतिय वतिकान महासभा के पहले सत्र के समाप्त होने के एक दिन बाद 1962 में संत घोषित किया गया था।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!