जून 22

संत योहन फिशर

संत योहन फिशर का जन्म सन 1459 में बेवर्ली, यॉर्कशायर में हुआ था, और उन्होंने कैम्ब्रिज में शिक्षा प्राप्त की जहाँ से उन्होंने 1491 में कलाशास्त्र में एम.ए. की डिग्री प्राप्त की। वे सन 1491 से 1494 तक नॉर्थएल्र्टन के उपधर्मपाल बने रहें और बाद में वे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के अनुशासक बने।

सन 1497 में, उन्हें हेनरी सप्तम की मां, लेडी मार्गरेट ब्यूफोर्ट का विश्वासपात्र नियुक्त किया गया था, और कैम्ब्रिज के उनके दान धर्मस्व में वे निकटता से जुड़े हुए थे। उन्होंने छात्रवृत्तियां स्थापित की, युनानी और यहूदी भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल किया, और विश्व प्रसिद्ध इरास्मुस को देवत्व और युनानी के प्रोफेसर के रूप में लाया।

सन 1504 में, वे रोचेस्टर के धर्माध्यक्ष और कैम्ब्रिज के चांसलर बने, जिसमें उन्होंने राजकुमार हेनरी को भी पढ़ाया, जो हेनरी 8वें बनने वाले थे। संत योहन अपने धर्मप्रांत और अपने विश्वविद्यालय के कल्याण के लिए समर्पित थे। सन 1527 से, ईश्वर के इस विनम्र सेवक ने रानी कैथरीन के खिलाफ राजा की तलाक की कार्यवाही का सक्रिय रूप से विरोध किया तथा कलीसिया पर हेनरी के अतिक्रमण का डटकर विरोध किया।

क्षेत्र के अन्य धर्माध्यक्षों के विपरीत, संत योहन ने उत्तराधिकार की शपथ लेने से इनकार कर दिया, जिसने हेनरी और ऐनी के पुत्र को सिंहासन के वैध उत्तराधिकारी के रूप में स्वीकार किया, और फलस्वरूप उन्हें अप्रैल 1534 में लंदन की मीनार में कैद कर दिया गया। अगले वर्ष उन्हें पौलुस 3रें द्वारा कार्डिनल बनाया गया और राजा हेनरी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक महीने के भीतर उनका सिर कलम कर दिया। अपने प्राणदण्ड से आधे घंटे पहले, इस समर्पित विद्वान और कलीसियाई भक्त ने आखिरी बार अपना नया नियम खोला और उनकी नजर संत योहन के सुसमाचार के निम्नलिखित शब्दों पर पड़ीः ‘‘ वे तुझे, एक ही सच्चे ईश्वर को और ईसा मसीह को, जिसे तूने भेजा है जान लें - यही अनन्त जीवन है। जो कार्य तूने मुझे करने को दिया था वह मैंने पूरा किया है। इस तरह मैंने पृथ्वी पर तेरी महिमा प्रकट की है। पिता! संसार की सृष्टि से पहले मुझे तेरे यहाँ जो महिमा प्राप्त थी, अब उस से मुझे विभूषित कर।“ पुस्तक को बंद करते हुए, उन्होंने कहाः ‘‘इसमें मुझे जीवन भर रहने के लिए पर्याप्त सीख है।‘‘


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!