जून 18

संत मरकुस और मर्सेलियन

संत मरकुस और मर्सेलियन वे शहीद हैं जिन्हें रोमी काथलिक कलीसिया और पूर्वी आर्थोडोक्स कलीसिया द्वारा संतों के रूप में सम्मानित किया जाता है। दोनों की मृत्यु रोम में हुई थी। सन 1902 में संत बलबीना की अन्तर्भौम समाधि-क्षेत्र में उनकी बेसिलिका की खोज की गई थी। उनकी उपासना विधि सन 1969 में स्थानीय कैलेंडर तक ही सीमित थी। उनके नामों के अलावा उनके बारे में इससे ज्यादा कुछ ज्ञात नहीं है, कि वें एक प्रतिष्ठित परिवार से थे और वे अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ रोम में रहते थे। इन जुड़वाँ भाईयों ने, जो उपयाजक थे, रोमी देवताओं को बलिदान चढ़ाने से इनकार किया और इस कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने अपने पहरेदारों को नवीन मार्ग में ले आकर वहाँ से बच कर भाग गए। लेकिन जल्द ही उन्हें पुनः पकड़ लिया गया।

उनके बारे में कहा जाता हैं कि वें तीसरी शताब्दी के अंत, कदाचित सन 286 में सम्राट डायोक्लेशियन के तहत रोम में शहीद हो गए थे। रोमी शहीद गाथा सहित अधिकांश प्राचीन शहीदों में उनका उल्लेख किया गया है, और उनकी शहादत का वर्णन संत सेबेस्टियन के कार्यकलाप में किया गया है जो प्राचीन होने के बावजूद काफी हद तक पौराणिक हैं। उन्हें 18 जून को संत बलबीना के कब्रिस्तान में दफनाया गया था जो विया अर्देतिना पर स्थित है।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!