अप्रैल 18

संत गैलिनुस

गाल्डिनो डेला साला, गल्डिनुस या गैल्डिमुस, उत्तरी इटली में मिलान के एक रोमन काथलिक संत थे। उन्हें 1165 में एक कार्डिनल बनाया गया था और उन्होंने 1166 से 1176 में अपनी मृत्यु तक मिलान के महाधर्माध्यक्ष्य के रूप में भी कार्य किया। वे संत पिता अलेक्जेंडर तृतीय, और लोम्बार्डी में मिलान और उनके पड़ोसियों दोनों के कट्टर समर्थक थे, विरोधी संत पिता विक्टर चतुर्थ के खिलाफ उनके संयुक्त और समानांतर संघर्ष में, जो पवित्र रोमन सम्राट फ्रेडरिक प्रथम बारबारोसा द्वारा समर्थित थे।

उन्हें मिलान में गरीबों और कर्ज में कैद लोगों के लिए उनके परोपकार के लिए भी याद किया जाता है। अलेक्जेंडर तृतीय ने उन्हें रोमन काथलिक कलीसिया के संत के रूप में घोषित किया, और वे लोम्बार्डी और अपने पुराने महाधर्मप्रांत दोनों के संरक्षक हैं।

उनका जन्म मिलान में 1096 के आसपास डेला साला परिवार में हुआ था, जिन्हें शहर का मामूली कुलीन वर्ग माना जाता था।

वेसंत पिता एड्रियन चतुर्थकी मृत्यु के बाद 1159 में फूटने वाले विच्छेद में रोमन संत पिता के प्रबल समर्थक थे। संत पिता अलेक्जेंडर तृतीय रोमन उम्मीदवार थे, जबकि विरोधी संत पिता विक्टर चतुर्थ को सम्राट फ्रेडरिक बारबारोसा और उनके कार्डिनल्स द्वारा समर्थित किया गया था। गैलिनुस के मिलानी कलीसिया ने अलेक्जेंडर तृतीय का समर्थन किया, और गैलिनुस ने कलीसिया के महाउपयाजक के रूप में एक बहुत ही सार्वजनिक पक्ष रखा। फ्रेडरिक ने मिलान को घेर लिया और छह महीने के भीतर इसे अधीन कर लिया।

गैलिनुस ने इस दौरान अलेक्जेंडर तृतीय का साथ दिया तथा 1165 में रोम लौटने तक उनके साथ रहे। जब अलेक्जेंडर1165 में संत पिता के पद पर लौट आया, तो उन्होंने गैलिनुस को मिलान का महाधर्माध्यक्ष्य बनाया। गैलिनुस ने अपने क्षेत्र पर अधिकार पा लेने के उपरांत विक्टर चतुर्थ के प्रति विश्वासीगण किसी भी लोम्बार्ड पुरोहित को अपदस्थ करना शुरू किया तथा अनेक धर्मप्रांतों में नए धर्माध्यक्षों का अभिषेक किया।

18 अप्रैल 1176 को गैलिनुस डेला साला की मृत्यु उनके प्रवचन मंच में हो गई, जब उन्होंने कैथर्स के खिलाफ एक धर्मोपदेश पूरा ही किया था, जिन्हें परम्परानिष्ठा काथलिकों द्वारा ‘विधर्मी‘ के रूप में देखा गया था।

संत पिता अलेक्जेंडर तृतीय ने गैलिनुस को अपने परमधर्मपीठ के दौरान रोमन काथलिक कलीसिया के संत के रूप में घोषित किया।

रोमन काथलिक कलीसिया में उनका पर्व दिवस 18 अप्रैल हैं तथा यह विशेष रूप से उन गिरजाघरों में मनाया जाता है जो एम्ब्रोसियन रीती का पालन करते हैं।


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!